पहले झुककर विश किया, फिर गन निकाली; पूर्व MLA ठाकुर ने बताई अपने ऊपर हुए हमले की पूरी कहानी
- पूर्व विधायक ने कहा कि ‘पिछली बार जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो उसके दो दिन पहले ही चिट्ठा (हेरोइन या नशा) तस्करों ने मेरे बेटे पर हमला किया था। वो लोग उस वक्त मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक चुनवाल के लिए काम कर रहे थे।’

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर होली वाले दिन बिलासपुर में घातक हमला हुआ था, जिसमें गोली लगने से वे घायल हो गए थे। अब उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले की पूरी जानकारी खुद मीडिया को दी है। उनका कहना है कि चार लोग होली की बधाई देने के बहाने घर में आए, इनमें से दो लोग मेरे करीब आए और पिस्तौल निकालकर मुझ पर हमला कर दिया। उन्होंने करीब दो दर्जन गोलियां चलाईं। इस बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आईजीएमसी) अस्पताल जाकर पूर्व विधायक का हालचाल जाना।
अपने ऊपर हुए हमले के बारे में जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा, 'मैं अपने घर में था, लोग मेरे घर में आ रहे थे, मैं बाहर कहीं नहीं गया था, क्योंकि मुझ पर पहले ही हमले की आशंका था। सीआईडी की रिपोर्ट भी आई थी। पिछले साल भी मेरे ऊपर हमला हुआ था, उसके बाद सरकार ने मुझे PSO भी दिए थे। तो मैं और PSO बैठे हुए थे, लोग आ रहे थे, रंग लगा रहे थे और थोड़ी-थोड़ी देर बैठकर जा रहे थे। इस बीच दोपहर करीब 3 बजे चार आदमी आए, दो गेट पर खड़े रहे और दो बड़े आत्मविश्वास के साथ अंदर घर में चले आए, जैसे वे कोई परिचित हों।
आगे उन्होंने कहा, 'तो मैंने देखा कि ये उन पर कोई रंग नहीं लगा हुआ था और वे अनजान भी लग रहे थे। उन्होंने झुककर मुझे प्रणाम किया, और इसी बीच शर्ट उठाकर गन निकाल ली, जैसे ही मुझे समझ आया कि यह मुझ पर हमला हो रहा है, तो मैंने तुरंत पीछे की तरफ छलांग जैसी लगाई और भागकर तुरंत कार के पीछ छुप गया। इतनी देर में मेरा पीएसओ भी उठ गया और जब तक उसने अपना पिस्टल निकाला, तब तक हमलावरों ने मुझ पर गोली चला दी थी। पीएसओ ने भी उसको रोकने की कोशिश की तो दो गोलियां उसको लग गईं। कुल मिलाकर 24-25 राउंड फायर हुए हैं। भगवान की कृपा से बच गए।'
आगे उन्होंने कहा कि ‘पिछली बार जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो उसके दो दिन पहले ही चिट्ठा (हेरोइन या नशा) तस्करों ने मेरे बेटे पर हमला किया था। वो लोग उस वक्त मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक चुनवाल के लिए काम कर रहे थे। फिर उसके बाद पिछले साल 23 फरवरी 2024 को मेरे ऊपर हमला हुआ, हरियाणा से शूटर आया था। वो पकड़ा नहीं गया। कुछ महीने पहले यही लोग जंगल में फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे, वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए, वहां पुलिस को खाली खोखे मिल गए, लेकिन पिस्टल नहीं मिला इसलिए कुछ नहीं हुआ। ये इनपुट आ रहा था कि ये लोग बाहर से शूटर लाकर आप पर हमला करेंगे। ये चिट्टा तस्कर हैं, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।’
उधर ठाकुर से मिलने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने उनका हालचाल पूछने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बम्बर ठाकुर को बेहतरीन इलाज प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है।
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।