What is this compulsion..; BJP MP lashes out over attack on Himachal bus in Punjab ऐसी कौन सी मजबूरी है...; हिमाचल की बस पर पंजाब में हुए हमले को लेकर सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़What is this compulsion..; BJP MP lashes out over attack on Himachal bus in Punjab

ऐसी कौन सी मजबूरी है...; हिमाचल की बस पर पंजाब में हुए हमले को लेकर सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर

  • भाजपा सांसद ने बस पर हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा- 'माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है, कि ये जो अवैध खनन, चिट्टे की समस्या, ड्रग्स माफिया और अब बसों पर पथराव से लेकर खालिस्तान के पोस्टर चिपकाने की हो रही घटनाएं बताती हैं कि हिमाचल पुलिस को जागना है और उचित कार्रवाई करनी है।'

Sourabh Jain एएनआई, ऊना, हिमाचल प्रदेशWed, 19 March 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
ऐसी कौन सी मजबूरी है...; हिमाचल की बस पर पंजाब में हुए हमले को लेकर सरकार पर बरसे अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर पंजाब में पथराव और उन पर खलिस्तानी पोस्टर चिपकाने की घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इस मामले में राज्य सरकार से कार्रवाई करने को कहा है। ठाकुर का कहना है कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल निंदनीय हैं और यह कानून-व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने का प्रमाण हैं। ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वह घटना के दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि बसों में सफर करने वाले यात्री निडर होकर यात्रा कर सकें।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'कल जो हिमाचल प्रदेश की बस पर पथराव हुआ, पोस्टर चिपकाने का काम हुआ और पिछले कुछ दिनों से लगातार जो प्रयास हो रहे हैं, कि एक दहशत और भय का माहौल बनाया जाए, रिश्ते खराब किए जाएं। ये कौन लोग हैं, जो इसके पीछ हैं। हिमाचल सरकार को इस बात की जांच भी करना चाहिए और उचित कार्रवाई भी करना चाहिए। क्योंकि बसों में यात्रा कर रहे नागरिकों पर किसी तरह का कोई खतरा ना हो, यह सुनिश्चित करना चाहिए और ऐसे लोग जो वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'

चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही हिमाचल परिवहन की बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाते हुए मंगलवार को उसके शीशे तोड़ दिए थे।

आगे उन्होंने कहा, 'हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है और लगातार इस तरह की घटनाएं, कभी नशे से जुड़ी, कभी किसी की हत्या से जुड़ी, कभी चोरी-डकैती से जुड़ी और अब खालिस्तान से जुड़ी हुई जब सामने आती हैं, तो अपने आप में कहीं ना कहीं हिमाचल सरकार और यहां की कानून-व्यवस्था पर प्रश्न खड़े होते हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि क्या हिमाचल सरकार उचित कदम नहीं उठा रही और ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वो कदम नहीं उठा रही। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है, कि ये जो अवैध खनन, चिट्टे की समस्या, ड्रग्स माफिया और अब बसों पर पथराव से लेकर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाने की एक के बाद दूसरी घटनाएं ये बताती हैं कि हिमाचल पुलिस को जागना है और उचित कार्रवाई करनी है।'

मंगलवार को तोड़ दिए थे बस के शीशे

इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया। यह हमला पंजाब खरड़ के पास हुआ, इस दौरान HRTC की बस पर पथराव करके उसके शीशे तोड़े गए।

हिमाचल की बसों पर लगाए थे आतंकी भिंडरावाले के पोस्टर

इससे कुछ दिन पहले दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ (SYP) के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए थे। जिसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ ने बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर ऐसे समय में चिपकाए, जब पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मनाली में चंद दिनों पहले कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के कुछ युवकों के दोपहिया वाहनों से उसकी छवि वाले झंडे उतार दिए थे।

मनाली में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दल खालसा और एसवाईपी ने आपत्ति जताते हुए सोमवार शाम को यहां प्रदर्शन किया।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाली एचआरटीसी और कई अन्य निजी बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपका दिए।

(भाषा इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।