Amidst Indo Pak tension two more countries face to face China got rattled by Philippines action भारत-पाक तनाव के बीच दो और देश आ गए आमने-सामने, फिलीपीन्स की हरकत से बौखलाया चीन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Amidst Indo Pak tension two more countries face to face China got rattled by Philippines action

भारत-पाक तनाव के बीच दो और देश आ गए आमने-सामने, फिलीपीन्स की हरकत से बौखलाया चीन

चीन ने दावा किया है कि दक्षिण चीन सागर के सैंडी के नामक द्वीप पर फिलीपीन्स के सैनिकों ने झंडा फहरा दिया है। वहीं कुछ दिन पहले चीन ने भी इस द्वीप पर अपना झंडा फहराया था।

Ankit Ojha एपीMon, 28 April 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के बीच दो और देश आ गए आमने-सामने, फिलीपीन्स की हरकत से बौखलाया चीन

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने अपनी कूटनीति के जरिए पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया तो वहीं बौखलाए पाक समर्थक परमाणु बम की धमकी तक देने लगे। इसी बीच दो और देश भी सामने सामने आ गए हैं। दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और फिलीपींस में तनाव गहराता ही जा रहा है। चीन ने फिलीपीन के छह नागरिकों के दक्षिण चीन सागर में एक छोटे टीले में उतरने का दावा किया है। इस क्षेत्र पर दोनों देश अपना दावा करते हैं। इससे कुछ ही दिन पहले सामने आई तस्वीरों में चीनी तट रक्षक अधिकारी उसी रेत के टीले ‘सैंडी केय’ पर चीनी झंडा फहराते दिखे थे।

दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद जारी है। चीन लगभग संपूर्ण दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है। चीनी तट रक्षक बल ने एक बयान जारी कर फिलीपीन के नागरिकों के टीले पर उतरने को ‘अवैध’ करार देते हुए कहा कि चीनी अधिकारी ‘‘मौके पर सत्यापन और प्रवर्तन संबंधी कदम उठाने’’ के लिए तट पर गए। बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ये क्या कदम थे।

फिलीपीन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तटरक्षक, नौसेना और समुद्री पुलिस की एक संयुक्त टीम रबर की नावों पर सवार होकर ‘सैंडी के’ नामक रेत के टीलों पर उतरी, जिसे चीनी भाषा में ‘टाइक्सियन रीफ’ के नाम से जाना जाता है। फिलीपीन तटरक्षक के प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो और तस्वीर के साथ बयान ‘पोस्ट’ किया। इनमें से एक तस्वीर में कर्मी रेत के एक टीले पर फिलीपीन का ध्वज लहराते दिख रहे हैं।

बयान में कहा गया, ‘यह अभियान पश्चिमी फिलीपीन सागर में देश की संप्रभुता, संप्रभु अधिकारों और अधिकार क्षेत्र को बनाए रखने के लिए फिलीपीन सरकार की अटूट प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।’ इससे तीन दिन पहले, चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने अप्रैल के मध्य में टाइक्सियन रीफ पर मौजूद चीनी तट रक्षक अधिकारियों की तस्वीरें प्रकाशित की थीं। इन तस्वीरों में चीन के अधिकारी चीनी झंडा थामे और प्लास्टिक की बोतलें एवं अन्य मलबा साफ करते नजर आ रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।