Apple airlifts 15 lakh iPhones from India to beat Trump tariffs भारत से 15 लाख आईफोन फटाफट 'उड़ाकर' ले गया ऐपल, ट्रंप के टैरिफ अटैक ने पलटा गेम, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Apple airlifts 15 lakh iPhones from India to beat Trump tariffs

भारत से 15 लाख आईफोन फटाफट 'उड़ाकर' ले गया ऐपल, ट्रंप के टैरिफ अटैक ने पलटा गेम

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत समेत कई देशों को राहत देते हुए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान किया है। हालांकि Apple आयात के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर है जिसे ट्रंप ने राहत नहीं दी है।

Jagriti Kumari रॉयटर्स, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
भारत से 15 लाख आईफोन फटाफट 'उड़ाकर' ले गया ऐपल, ट्रंप के टैरिफ अटैक ने पलटा गेम

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ धमाके से बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो रहे हैं और उनकी नींदें उड़ी हुई है। इस खतरे से पार पाने के कंपनियों ने नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में टेक जायंट Apple को लेकर भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ट्रंप के टैरिफ से बचने के लिए भारत में iPhones के उत्पादन को बढ़ावा देने के बाद लगभग 600 टन आईफोन को एयरलिफ्ट कर अमेरिका ले गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने अमेरिका में आईफोन के स्टॉक को बढ़ाने के लिए लगभग 15 लाख आईफोन को सीधे अमेरिका एयरलिफ्ट किया है।

Apple कंपनी से परिचित एक सूत्र ने बताया कि कंपनी ने ट्रंप के टैरिफ को मात देने के लिए यह कदम उठाया है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर क्लियरेंस में लगने वाले समय को 30 घंटे से घटाकर छह घंटे करने के लिए पैरवी भी की थी। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए चीन में इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके का सहारा लेते हुए एक ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की। एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने यह भी बताया कि मार्च से अब तक 100 टन की क्षमता वाले लगभग छह कार्गो जेट उड़ान भर चुके हैं। वहीं इनमें से एक जहाज ने इस सप्ताह टैरिफ लागू होने के ठीक बाद उड़ान भरी है।

iPhones की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की चेतावनी

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है कि जब जानकारों ने अमेरिका में iPhones की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। जानकार ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple आयात के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर है। यह कंपनी के उपकरणों का प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है। हालांकि ट्रंप ने चीन पर 125 फ़ीसदी की दर से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है जो कंपनी के लिए बुरी खबर है। वहीं ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया था। हालांकि ट्रंप ने फिलहाल इस फैसले पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई है।

ये भी पढ़ें:क्यों भारत समेत दुनिया को 90 दिन की मोहलत, पर चीन से होगी 125% वाली टैरिफ वसूली
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ स्टंट पर भारत का स्मार्ट मूव, ट्रेड डील को रफ्तार देने की तैयारी
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ अटैक से चकराया चीन, मगर भारत की होगी बल्ले-बल्ले; समझिए कैसे

Apple ने कैसे बढ़ाया उत्पादन

Apple दुनिया भर में हर साल 20 करोड़ से अधिक iPhone बेचता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक अमेरिका में कुल iPhone के आयात का 20 फीसदी हिस्सा भारत से आयात होता है। वहीं कंपनी बाकी हिस्से का उत्पादन चीन में करवाती है। सूत्रों के मुताबिक Apple ने बीते दिनों भारत में iPhone के सामान्य उत्पादन में 20% तक की बढ़ोतरी की है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने Foxconn India की फैक्ट्री में श्रमिकों की संख्या की बढ़ाई थी। दो अन्य प्रत्यक्ष स्रोतों ने पुष्टि की कि चेन्नई में Foxconn प्लांट को अब रविवार को खुला रखा जाता है। पिछले साल इस प्लांट ने करीब 20 मिलियन iPhone बनाए थे। इनमें iPhone 15 और 16 के लेटेस्ट मॉडल भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।