Big turn after Trump Zelensky dispute America Ukraine ready for peace talks planning for agreement started ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद बड़ा मोड़, शांति वार्ता के लिए तैयार अमेरिका-यूक्रेन, समझौते की योजना शुरू, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Big turn after Trump Zelensky dispute America Ukraine ready for peace talks planning for agreement started

ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद बड़ा मोड़, शांति वार्ता के लिए तैयार अमेरिका-यूक्रेन, समझौते की योजना शुरू

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के कुछ ही दिनों बाद, दोनों देशों ने रूस के साथ शांति समझौते की बातचीत के लिए तारीख और जगह तय करने पर चर्चा शुरू कर दी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद बड़ा मोड़, शांति वार्ता के लिए तैयार अमेरिका-यूक्रेन, समझौते की योजना शुरू

अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में हाल ही में आए तनाव के बाद अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस के कुछ ही दिनों बाद, दोनों देशों ने रूस के साथ शांति समझौते की बातचीत के लिए तारीख और जगह तय करने पर चर्चा शुरू कर दी है। इस बातचीत के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की और ट्रंप प्रशासन के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है, जिससे इस युद्ध को खत्म करने की संभावनाएं मजबूत हो रही हैं।

शांति वार्ता की तैयारी में जुटे अमेरिका और यूक्रेन

कीव पोस्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक और ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने इस मुद्दे पर फोन पर चर्चा की। वॉल्ट्ज ने कहा कि वे अगले दौर की वार्ता के लिए स्थान, प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही इस पर बड़ा कदम उठाया जाएगा।

ट्रंप को मिला जेलेंस्की का पत्र

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्हें जेलेंस्की की ओर से एक पत्र मिला है, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जल्द से जल्द शांति वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है। ट्रंप ने कहा, "हमें जेलेंस्की का एक महत्वपूर्ण पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने शांति वार्ता के लिए तत्परता दिखाई है और खनिज संसाधनों से जुड़े समझौते पर चर्चा करने की बात कही है। रूस की ओर से भी शांति वार्ता के संकेत मिले हैं।" गौरतलब है कि ट्रंप ने इस कदम की सराहना की, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने जेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:अमेरिका को ‘महान’ बनाने का वादा सिर्फ छलावा? ट्रंप के टैरिफ और दावों पर ही सवाल

जब भिड़ गए थे ट्रंप और जेलेंस्की

बीते शुक्रवार को जेलेंस्की वॉशिंगटन पहुंचे थे, जहां उन्हें अमेरिका के साथ खनिज संसाधनों को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने थे। लेकिन बातचीत के दौरान ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के साथ उनका विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए ही वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें:नरम पड़े जेलेंस्की, ट्रंप के साथ काम करने को तैयार; युद्ध खत्म होने के संकेत

ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद क्या बोले जेलेंस्की

खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा था कि अगर वे रूस के साथ शांति समझौते के लिए तैयार नहीं होते, तो उन्हें दोबारा व्हाइट हाउस आने की जरूरत नहीं है। इस विवाद पर जेलेंस्की ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वॉशिंगटन में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब हमें चीजों को सही करने की जरूरत है।" उन्होंने आगे कहा, "यूक्रेन शांति वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार है। हम इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि शांति से ज्यादा जरूरी हमारे लिए कुछ भी नहीं है। मेरी टीम और मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में एक स्थायी शांति समझौते के लिए काम करने को तैयार हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।