Canada immigration 2025 now needs teachers, cooks, rejects drivers, lukewarm on engineers कनाडा को अब इंजीनियर-ड्राइवर नहीं, शिक्षक और रसोइया चाहिए; नई प्राथमिकता लिस्ट में क्या-क्या?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada immigration 2025 now needs teachers, cooks, rejects drivers, lukewarm on engineers

कनाडा को अब इंजीनियर-ड्राइवर नहीं, शिक्षक और रसोइया चाहिए; नई प्राथमिकता लिस्ट में क्या-क्या?

कनाडा ने 2025 के लिए कुशल अप्रवासियों की प्राथमिकता वाले व्यवसायों की लिस्ट तैयार की है। इसके मुताबिक, कनाडा को बड़े पैमाने पर विभिन्न स्तरों के शिक्षकों की जरूरत है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा को अब इंजीनियर-ड्राइवर नहीं, शिक्षक और रसोइया चाहिए; नई प्राथमिकता लिस्ट में क्या-क्या?

कनाडा में नौकरी करने या वहां जाकर बसने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप शिक्षक हैं, हेल्थ वर्कर हैं या पेशेवर कुक हैं तो कनाडा आपका इंतजार कर रहा है क्योंकि कनाडा सरकार ने पेशेवर कामकाजी लोगों की प्राथमिकता सूची में बड़ा बदलाव किया है। गुरुवार को, कनाडा ने वर्ष 2025 के लिए कुशल अप्रवासियों की प्राथमिकता वाले व्यवसायों की लिस्ट अपडेट की है। इसके मुताबिक, कनाडा को बड़े पैमाने पर विभिन्न स्तर के शिक्षकों की आवश्यकता है। इनमें सहायक शिक्षक से लेकर बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक और रसोइयों को शामिल किया गया है, जबकि ट्रांसपोर्ट सेक्टर और कई STEM-संबंधित नौकरियों को लिस्ट से हटा दिया गया है।

ये बदलाव इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने किए हैं। कनाडा के श्रम बाजार की जरूरतों के साथ कुशल आप्रवास को लागू करने के लिए इमिग्रेशन विभाग ने जून 2023 में कैटगरी आधारित चयन प्रणाली शुरू की थी। यह प्रणाली स्वास्थ्य सेवा, STEM व्यवसायों, ट्रेडों और कृषि समेत अन्य क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती है। इसके साथ ही फ्रेंच भाषा पर मजबूत पकड़ रखने वालों को भी प्राथमिकता देती है।

नए बदलाव के मुताबिक, अब शिक्षा क्षेत्र को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें किंडरगार्टन, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक सहायक शिक्षक, शुरुआती बचपन शिक्षक और विकलांगों के लिए इन्स्ट्रक्टर जैसी भूमिकाएँ शामिल की गई हैं। नई लिस्ट में स्वास्थ्य सेवा सेक्टर का भी विस्तार किया गया है, जिसमें ज्यादातर सामाजिक सेवा से जुड़ी और हेल्थ टेक्निशियन की नौकरियाँ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:कौन है कनाडा का रहस्यमयी बाबूजी? इसी के गैंग ने निगल लिया गुजरात का चौधरी परिवार
ये भी पढ़ें:कनाडा के पीछे पड़ गया अमेरिका! अब इस बड़े ग्रुप से बाहर करने की तैयारी
ये भी पढ़ें:स्टडी, वर्क परमिट पर कनाडा गए लोगों को झटका, कभी भी रद्द हो सकता है वीजा; क्यों?

नई लिस्ट के मुताबिक, STEM (science, technology, engineering and mathematics) श्रेणी के अंतर्गत, कई व्यवसायों को अब प्राथमिकता सूची से हटाने की बात कही गई है। इसके तहत आर्किटेक्ट, कंप्यूटर इंजीनियर, सऑप्टवेयर इंजीनियर और डेवलपर्स,सिस्टम मैनेजर और डेटा वैज्ञानिक शामिल थे। हालाँकि, नई लिस्ट में बीमा एजेंट और ब्रोकरों को भी शामिल किया गया है। नई लिस्ट में अब रसोइयों को भी जगह दी गई है। पहले की लिस्ट में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को प्रमुखता दी गई थी लेकिन अब कनाडा को विदेशी ड्राइवरों की दरकार नहीं है। इसी सेक्टर में ट्रक ड्राइवर, भारी उपकरण ऑपरेटर और एयरलाइन पायलट जैसे व्यवसायों को भी अब कुशल आव्रजन प्रणाली के तहत वीजा नहीं मिल सकेगा। आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा है कि कनाडा की चयन प्रणाली को देश की उभरती जरूरतों के अनुकूल बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।