दोस्त हों या दुश्मन, ट्रंप के टैरिफ के आगे सब बेबस; चीन-इजरायल समेत 50 देश चाह रहे मिलना
- ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक देशों ने टैरिफ को लेकर वाइट हाउस से संपर्क कर वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है, जिनमें चीन, इजरायल, वियतनाम और इटली जैसे देश शामिल हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित रेसिप्रोकल टैरिफ ने वैश्विक व्यापार प्रणाली को झकझोर दिया है। इस कदम से वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल मच गई है, मंदी की आशंका गहराई है और अमेरिका के सहयोगी तथा प्रतिद्वंद्वी देश उलझन में पड़ गए हैं। रविवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक देशों ने वाइट हाउस से संपर्क कर वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है, जिनमें चीन, इजरायल, वियतनाम और इटली जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका भर में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों लोग ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
टैरिफ बम पर दुनिया में हड़कंप, ट्रंप कूल
ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने स्पष्ट किया कि "अनुचित व्यापार प्रथाएं ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे कुछ दिनों या हफ्तों में सुलझाया जा सके।" उन्होंने कहा कि अमेरिका देखेगा कि दूसरे देश क्या पेशकश करते हैं और वह कितनी विश्वसनीय है। उधर, राष्ट्रपति ट्रंप ने फ़्लोरिडा में गोल्फ खेलते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –"हम जीतेंगे। मज़बूती से टिके रहो, यह आसान नहीं होगा!"
‘ट्रंप स्ट्राइक’ का व्यापार पर असर
इजरायल पर 17% टैरिफ़ लगाया गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को ट्रंप से मिलेंगे। वियतनाम की सरकार ने कहा है कि यदि समझौता हो जाए तो वह अपने टैरिफ़ को "शून्य" करने को तैयार है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने असहमति जताते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने उद्योगों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगी। कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने दो टूक कहा – "टैरिफ़ आ रहे हैं, और ज़रूर लगेंगे। ट्रंप को वैश्विक व्यापार को रीसेट करना है।"
अमेरिकी कांग्रेस में घमासान
जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी वर्षों से मुक्त व्यापार की पैरोकार रही है, वहीं अब कुछ सांसद इस कदम से चिंतित हैं। नेब्रास्का के रिपब्लिकन सांसद डॉन बेकन ने एक नया बिल लाने की घोषणा की है, जिससे टैरिफ पर राष्ट्रपति की शक्तियों को सीमित किया जा सके।
एलन मस्क बनाम वाइट हाउस
सरकार के "कॉस्ट-कटिंग जार" एलन मस्क ने इटली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका और यूरोप को "जीरो-टैरिफ व्यवस्था" की ओर बढ़ना चाहिए। इस पर ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने चुटकी लेते हुए कहा –
"एलन अपनी डॉज लेन में अच्छे हैं, लेकिन वह कार बेचते हैं – अपने फायदे की बात कर रहे हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।