थाईलैंड में भूकंप से निर्माणाधीन ऊंची बिल्डिंग ढही, 46 मजदूर दबे; आपातकाल घोषित
- थाईलैंड में आए तीव्र भूंकप की वजह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। यह भूकंप इतना खतरनाक था कि एक बड़ी बिल्डिंग पलक झपकते ही धूल के गुबार में तब्दील हो गई।

थाईलैंड और म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप ने शुक्रवार को कहर बरपा दिया। बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत अचानक धराशायी हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सनसनीखेज वीडियो में नजर आया कि एक बड़ी बिल्डिंग पलक झपकते ही धूल के गुबार में तब्दील हो गई, वहीं लोग चीखते-चिल्लाते भागते नजर आए। इस भयावह भूंकप की वजह से थाईलैंड में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
बैंकॉक में इमारत ढही, 43 मजदूर दबे
एएफपी के मुताबिक, एक 30-मंजिला गगनचुंबी इमारत सरकारी दफ्तरों के लिए बनाई जा रही थी, लेकिन भूकंप के झटकों को सहन नहीं कर पाई और भरभराकर गिर पड़ी। मलबे के नीचे करीब 43 मजदूर फंस गए। स्थानीय पुलिस ने कहा कि अभी हताहतों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।
थाईलैंड में आपातकाल घोषित
भूकंप के झटकों के बाद बैंकॉक में हालात बिगड़ते देख थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने राजधानी में आपातकाल की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसका असर दूर-दूर तक महसूस किया गया।
म्यांमार में भी गिरा ऐतिहासिक पुल
म्यांमार के सगाइंग क्षेत्र में 90 साल पुराना एक पुल ढह गया, जबकि मंडाले और यांगून को जोड़ने वाले हाइवे को भी नुकसान पहुंचा। राजधानी नेप्यीदा में कई धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गए और कई घरों को भी नुकसान हुआ।
भारत, बांग्लादेश में भी महसूस हुए झटके
भारत के कोलकाता और मणिपुर में भी हल्के झटके महसूस किए गए। कोलकाता में लोग घरों से बाहर निकल आए और दीवारों पर टंगी तस्वीरें हिलती नजर आईं। इंफाल के थंगल बाजार में भी लोगों के बीच दहशत फैल गई, हालांकि किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। बांग्लादेश के ढाका और चटगांव में भी 7.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, लेकिन वहां से किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
भारत की मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए इस विनाशकारी भूकंप पर चिंता जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "भूकंप से प्रभावित सभी लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हरसंभव सहायता के लिए तैयार है और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।