हुती आजाद हैं, ईरान को प्रॉक्सी की जरूरत नहीं; ट्रंप की धमकी पर आग बबूला हुए खामेनेई
- ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का जवाब देते हुए खुली चेतावनी दे दी है। खामेनेई ने कहा है कि ईरान को किसी प्रॉक्सी की जरूरत नहीं है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सप्ताह मिडिल ईस्ट में हुती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ते हुए ईरान को चेतावनी जारी कर दी थी। ट्रंप ने ईरान को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि यमन में सक्रिय हुतियों द्वारा किए गए किसी भी हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। अब ईरान ने ट्रंप के आरोपों का जवाब दिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा है कि ईरान को जंग लड़ने के लिए किसी प्रॉक्सी की जरूरत नहीं है और यमन के हुती अपने खुद के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए काम करते हैं।
खामेनेई ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी बड़ी गलती करते हैं। वे क्षेत्रीय विद्रोहियों को ईरानी प्रॉक्सी कहते हैं। प्रॉक्सी का क्या मतलब है?" खामेनेई ने कहा, "यमनी राष्ट्र के अपने उद्देश्य हैं और इस क्षेत्र में विद्रोही समूहों की अपनी प्रेरणा है। ईरान को प्रॉक्सी की जरूरत नहीं है।" खामेनेई ने आगे कहा, "वे धमकियां देते हैं लेकिन हमने कभी किसी के साथ संघर्ष शुरू नहीं किया है। हालांकि अगर कोई गलत काम करता है और इसकी शुरूआत करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलेगी।"
'प्रतिरोध की धुरी' क्या है?
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में ईरान पर इस क्षेत्र में कई विद्रोही गुटों को सैन्य और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के आरोप लगे हैं। इन समूहों में हमास, हिजबुल्लाह, हुती विद्रोहियों के अलावा इराक के कई शिया गुटों के नाम भी शामिल हैं। ईरान द्वारा समर्थित इन गुटों ‘एक्सिस ऑफ रजिस्टेंस’ यानी ‘प्रतिरोध की धुरी’ का हिस्सा भी कहा जाता है।
ट्रंप ने छेड़ दी जंग
पिछले सप्ताह ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ईरान को चेतावनी दी थी। ट्रंप ने लिखा था, “अब से हूतियों द्वारा चलाई गई हर गली को ईरान के हथियारों और नेतृत्व द्वारा चलाई गई गोली माना जाएगा। ईरान को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा और इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न करने पर अमेरिका पूरी ताकत से जवाब देगा। वहीं अमेरिका ने बीते शनिवार यमन में हुती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हमले किए थे। इन हमलों में कम से कम 31 लोगों के मारे जाने की खबर मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।