Israeli hostage recounts Hamas torture at UNSC 491 दिन तक जानवरों की तरह जंजीर से… हमास की कैद से छूटे इजरायली बंधक ने क्या बताया?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli hostage recounts Hamas torture at UNSC

491 दिन तक जानवरों की तरह जंजीर से… हमास की कैद से छूटे इजरायली बंधक ने क्या बताया?

  • हमास और इजरायल के बीच हुए जनवरी में हुए संघर्षविराम समझौते के तहत हमास ने कुछ इजरायली बंधकों को रिहा किया था। इनमें से एक थे एली शराबी। उन्हें 8 फरवरी को रिहा किया गया था। तब उसका वजन महज 44 किलो हो चुका था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
491 दिन तक जानवरों की तरह जंजीर से… हमास की कैद से छूटे इजरायली बंधक ने क्या बताया?

गाजा में एक बार फिर जंग छिड़ चुकी है। बीते 3 दिनों में गाजा में इजरायली हमलों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले जनवरी में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के तहत हमास ने कुछ इजरायली बंधकों को रिहा किया था। अब हमास की कैद से छूटे एक इजरायली बंधक ने अपनी दास्तां सुनाई है। 491 दिनों तक कैद में रखने के बाद हमास ने एली शराबी को 8 फरवरी को रिहा किया था। गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए एली शराबी ने कैद की भयानक तस्वीरों को याद करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

एली शराबी ने बताया है कि जब उसे रिहा किया गया तो उसका वजन महज 44 किलो हो चुका था। यह उसकी सबसे छोटी बेटी के वजन से भी कम था। एली की पत्नी और 2 बेटियों की 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में मौत हो गई थी। दक्षिणी इजरायल में हुए हमास के इस हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था। एली शराबी ने दावा किया है कि कैद के दौरान उसे भूखा रखा गया, पीटा गया और जंजीरों से बांधा गया।

रेड क्रॉस, UN पर उठाए सवाल

एली शराबी ने UNSC को बताया, “मैं नरक से वापस आया हूं। मुझे कैद रखा गया, भूखा रखा गया, पीटा गया और जानवरों की तरह जंजीरों में बांधा गया। 491 दिनों तक, मैंने खाने के लिए भीख मांगी, बाथरूम जाने के लिए भीख मांगी, मुझे सिर्फ गिड़गिड़ाना ही पड़ता था। एली शराबी ने रेड क्रॉस और UN जैसी संस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं। शराबी ने पूछा, “संयुक्त राष्ट्र कहां था? रेड क्रॉस कहां था? दुनिया कहां थी?” शराबी ने UN को भी चुनौती दी, “अगर आप मानवता के लिए खड़े हैं, तो इसे साबित करें।”

ये भी पढ़ें:गाजा में कोहराम पर US भी राजी, बोला- इजरायल ने हमसे पूछा था; 5 हमास कमांडर मरे
ये भी पढ़ें:नेतन्याहू ने बंधकों की बलि देने का फैसला कर लिया, हमास की इजरायल को चेतावनी
ये भी पढ़ें:हमास पर ट्रंप की हरकत से भड़का इजरायल, अमेरिका ने भी सुनाया- अपना एजेंट मत समझना

इजरायल ने किया था अनुरोध

बता दें कि अब भी लगभग 59 बंधक हमास की कैद में हैं। माना जा रहा है कि इनमें से अधिकतर बंधकों को हमास ने मार दिया है। वहीं इजरायल के अनुरोध के बाद एक शराबी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलने का अवसर दिया गया था। शराबी ने परिषद से बाकी बचे बंधकों को जल्द से जल्द वापस लाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।