Netanyahu is Israel biggest enemy People got angry at PM decisions protested fiercely 'नेतन्याहू ही इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन'; PM के फैसलों पर भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Netanyahu is Israel biggest enemy People got angry at PM decisions protested fiercely

'नेतन्याहू ही इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन'; PM के फैसलों पर भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

  • Israel Hamas war: बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनकी ही राजधानी में हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नेतन्याहू इजरायल के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। वह लगातार ऐसे लोगों को निकाल रहे हैं, जो उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
'नेतन्याहू ही इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन'; PM के फैसलों पर भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

गाजा में फिर से युद्ध शुरू कर चुके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की घरेलू स्तर पर पकड़ कमजोर होती जा रही है। बेंजामिन नेतन्याहू के फैसलों के खिलाफ शनिवार को राजधानी तेल अवीव में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। दरअसल, नेतन्याहू ने हाल ही में घरेलू खुफिया विभाग शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने का फैसला किया था उनके इस फैसले को कई लोग राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं, दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रहे लोग गाजा में फिर से शुरू की गई जंग को लेकर भी खुश नहीं है। उनका मानना है कि एक बेहतर संघर्ष विराम लागू होना चाहिए, जिससे सभी बंधकों को छुड़ाया जा सके। इन दो फैसलों की वजह से तेल अवीव में हजारों लोग सड़कों पर हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री ने इस हफ्ते की शुरुआत में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि 2021 से शिन बेट का नेतृत्व कर रहे रोनेन बार पर अब उन्हें भरोसा नहीं रहा है। इसी वजह से 10 अप्रैल को उनको बर्खास्त कर दिया जाएगा। नेतन्याहू के इस फैसले के बाद से ही लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर आ गए। नेतन्याहू के बयान के बाद इजरायली सुप्रीम कोर्ट भी हरकत में आया और उसने बर्खास्तगी पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी।

नेतन्याहू के आलोचकों का आरोप है कि इन फैसलों के जरिए नेतन्याहू में सत्ता में रहने के नए रास्ते ढूंढ़ रहे हैं। वह लगातार इजरायली लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। हालांकि नेतन्याहू ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू भले ही इन आरोपों को खारिज कर दें लेकिन प्रदर्शनकारियों का उनको लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। तेल अवीव के हबीमा स्क्वायर में प्रदर्शनकारियों ने नीले और सफेद रंग के इजरायली झंडे लेकर गाजा में एक समझौते की भी मांग की, जिससे शेष इजरायली बंधकों को शांतिपूर्वक तरीके से रिहा किया जा सके।

ये भी पढ़ें:किस काम का सीजफायर? हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का घातक एयरस्ट्राइक, 6 मरे
ये भी पढ़ें:बंधकों को रिहा करो नहीं...इजरायल ने बम से उड़ा दिया गाजा का इकलौता कैंसर अस्पताल
ये भी पढ़ें:गाजा में फिर कहर बरपाने लगा इजरायल, इस बार खतरनाक हैं मंसूबे,ट्रंप का फुल सपोर्ट

इस दौरान एक 63 वर्षीय प्रदर्शनकारी मोशे हाहारोनी ने कहा कि इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन बेंजामिन नेतन्याहू ही है। वह 20 साल से सत्ता में हैं न तो वह देश की परवाह करते हैं न ही वह यहां के नागरिकों की परवाह करते हैं।

44 वर्षीय प्रदर्शन कारी एरेज बर्मन ने कहा कि गाजा में भयंकर लड़ाई को डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन वहां पर हमास अभी भी सत्ता में हैं.... और तो और उसके पास अभी भी हजारों लडाके हैं। इसका मतलब तो यही हुआ कि इजरायली सरकार अपना लक्ष्य हासिल करने में असफल रही है।

आपको बता दें कि गाजा में इजरायल के अभियान के फिर से शुरू होने के साथ, 59 बंधकों का भाग्य अस्पष्ट बना हुआ है, जिनमें से 24 के अभी भी जीवित होने का अनुमान है। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि युद्ध में वापसी से या तो उन्हें उनके अपहरणकर्ताओं द्वारा मार दिया जा सकता है या फिर इजरायली बमबारी से दुर्घटनावश उनकी मृत्यु हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।