israel destroyed only cancer hospital of gaza warns hamas बंधकों को रिहा करो नहीं तो...इजरायल ने बम से उड़ा दिया गाजा का इकलौता कैंसर अस्पताल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़israel destroyed only cancer hospital of gaza warns hamas

बंधकों को रिहा करो नहीं तो...इजरायल ने बम से उड़ा दिया गाजा का इकलौता कैंसर अस्पताल

  • इजरायल ने गाजा के एक मात्र कैंसर अस्पताल को भी नष्ट कर दिया है। इजरायल का कहना है कि हमास के लड़ाकों ने इसे अपना ठिकाना बना लिया था। इस अस्पताल में बमबारी पर तुर्की भी भड़क गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
बंधकों को रिहा करो नहीं तो...इजरायल ने बम से उड़ा दिया गाजा का इकलौता कैंसर अस्पताल

इजराइली सेना गाजा पट्टी में और अंदर तक घुस गई है और उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र के एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी नष्ट कर दिया है। इजराइली नेताओं ने कहा है कि जब तक हमास उसके शेष बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक इजराइल अधिक क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा। यह अस्पताल गाजा को विभाजित करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर में स्थित है।

हमास के साथ युद्धविराम तोड़ने के कुछ ही समय बाद इस सप्ताह इजराइल ने क्षेत्र को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया। इस युद्धविराम के कारण जनवरी के अंत से गाजा में अपेक्षाकृत शांति रही और दो दर्जन से अधिक बंधकों की रिहाई में मदद मिली। इजराइली सेना ने कहा कि उसने तुर्की-फलस्तीनी मैत्री अस्पताल पर हमला किया क्योंकि युद्ध के दौरान चिकित्सक और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे और हमास के लड़ाके वहां से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे।

अस्पताल के 'ऑन्कोलॉजी विभाग' के प्रमुख डॉ. ज़की अल-जकजूक ने कहा कि युद्धविराम के दौरान एक चिकित्सिय टीम ने अस्पताल का दौरा किया था और पाया कि वहां कुछ क्षति हुई थी। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि ऐसे अस्पताल को बम से उड़ाने से क्या हासिल होगा?' तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने इस अस्पताल को नष्ट किए जाने की निंदा की है।

इजरायली सेना ने दावा किाया है कि उसने यमन से दागी गई मिसाइल को इज़रायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। इज़रायल की आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) ने बताया कि इसमें कोई हताहत या क्षति नहीं हुई। मिसाइल प्रक्षेपण ने यरूशलम और तेल अवीव सहित पूरे मध्य इज़राइल में वायु रक्षा सायरन बजा दिया, जिससे लाखों लोग आश्रय की तलाश में निकल पड़े। इज़रायल पुलिस ने कहा कि अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संभावित प्रभाव स्थलों की तलाशी ले रहे हैं।

मिसाइल प्रक्षेपण के बाद इज़राइल की वाईनेट समाचार वेबसाइट ने बताया कि एथेंस से तेल अवीव के पास बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए इज़रायल की एक उड़ान ने उतरने की मंजूरी मिलने से पहले हवा में चक्कर लगाया। मंगलवार को गाजा में लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से यह यमन से इज़रायल में तीसरी मिसाइल प्रक्षेपण है। (वार्ता से इनपुट्स के साथ)