Picked up the sword and killed Pakistani hunted two Indian Hindus in Dubai तलवार उठाई और मार डाला, दुबई में पाकिस्तानी ने दो भारतीय हिंदुओं को बनाया शिकार, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Picked up the sword and killed Pakistani hunted two Indian Hindus in Dubai

तलवार उठाई और मार डाला, दुबई में पाकिस्तानी ने दो भारतीय हिंदुओं को बनाया शिकार

  • मृतकों क परिवार वालों का आरोप है कि उनके परिजनों की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह हिंदू थे और भारत से थे। बताया जा रहा है कि हमलावर ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
तलवार उठाई और मार डाला, दुबई में पाकिस्तानी ने दो भारतीय हिंदुओं को बनाया शिकार

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा घायल हो गया। मृतकों के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यह दावा किया। एक मृतक के चाचा ए पोशेट्टी ने बताया कि निर्मल जिले के सोन गांव के अष्टपु प्रेमसागर (35) की 11 अप्रैल को तलवार से हत्या कर दी गई। कथित घटना उस बेकरी में हुई जहां पीड़ित काम करते थे।

हिंदू थे इसलिए मारा: पीड़ित परिवार

पोशेट्टी ने बताया कि प्रेमसागर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनके परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से उनके शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि दूसरे मृतक का नाम श्रीनिवास है जो निजामाबाद जिले का रहने वाला था। वहीं, हमले में घायल व्यक्ति की पत्नी भवानी ने निजामाबाद जिले में संवाददाताओं को बताया कि उसके पति सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार वालों का आरोप है कि उनके परिजनों की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह हिंदू थे और भारत से थे।

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने मंगलवार को दुबई में तेलंगाना के दो तेलुगु युवकों की हत्या पर शोक व्यक्त किया एवं कहा कि वे गहरे सदमे में हैं। युवक निर्मल जिले के अष्टपु प्रेमसागर और निजामाबाद जिले के श्रीनिवास थे। रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ''इस मामले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी से बात की और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को पूर्ण सहायता और पार्थिव शरीर को तत्काल वापस लाने का आश्वासन दिया है।''

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम करेगा। उन्होंने कहा, ''मैं इस मामले में जयशंकर जी के समर्थन और सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।'' बंदी संजय ने एक्स पर कहा, ''तेलंगाना के दोनों श्रमिकों अष्टपु प्रेम सागर और श्रीनिवास की दुखद हत्या से बहुत दुखी हूं जिन पर 11 अप्रैल 2025 को दुबई में मॉडर्न बेकरी एलएलसी में काम के घंटों के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बेरहमी से हमला किया गया था।''

विदेश मंत्रालय से ऐक्शन लेने की गुहार

उन्होंने कहा कि आज विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की और हमारा गृह मंत्रालय कार्यालय उनके साथ लगातार संपर्क में है। उन्होंने कहा कि प्रेम सागर के भाई अष्टपु संदीप से भी बात की और परिवार को उनके पार्थिव शरीर की वापसी का इंतजार करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:विदेश में पाकिस्तानियों को मार रहे बलूच विद्रोही, ईरान में 8 को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी और जीशान अख्तर को मारेंगे, लारेंस गैंग की खुली धमकी
ये भी पढ़ें:क्यों पाकिस्तान बनाने के खिलाफ थे आंबेडकर, कनाडा और जर्मनी का भी दिया था उदाहरण

उन्होंने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से दुबई पुलिस से प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के उनके त्वरित प्रतिक्रिया और मामले को तत्परता से आगे बढ़ाने के लिए आभारी हैं। बंदी संजय ने आश्वासन दिया कि हम पीड़ितों के शीघ्र प्रत्यावर्तन के लिए सभी आवश्यक समर्थन प्रदान कर रहे हैं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।