Putin will not attack Ukraine energy and infrastructure for 30 days agreement reached in talks with Trump 30 दिनों तक पुतिन नहीं करेंगे यूक्रेन के ऊर्जा, बुनियादी ढांचों पर हमला, ट्रंप संग बातचीत में बनी आंशिक सहमति, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Putin will not attack Ukraine energy and infrastructure for 30 days agreement reached in talks with Trump

30 दिनों तक पुतिन नहीं करेंगे यूक्रेन के ऊर्जा, बुनियादी ढांचों पर हमला, ट्रंप संग बातचीत में बनी आंशिक सहमति

  • डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बातचीत के दौरान यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए 30 दिनों के अस्थायी युद्धविराम पर सहमति बनी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
30 दिनों तक पुतिन नहीं करेंगे यूक्रेन के ऊर्जा, बुनियादी ढांचों पर हमला, ट्रंप संग बातचीत में बनी आंशिक सहमति

रूस-यूक्रेन के बीच शांति को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को करीब 90 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए 30 दिनों के अस्थायी युद्धविराम पर सहमति जताई। हालांकि, पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे, तो संघर्ष पूरी तरह नहीं रुकेगा।

व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने माना कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए और इसे एक स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जाना चाहिए। ट्रंप और पुतिन ने इस बात पर सहमति जताई कि यूक्रेन और रूस को अपनी ऊर्जा और बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हमले रोकने होंगे और इसके तहत एक ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर युद्धविराम लागू किया जाएगा।

ट्रंप-पुतिन के बीच क्या हुई चर्चा

इसके अलावा, ब्लैक सी (काला सागर) में स्थायी शांति को लेकर जल्द ही बातचीत शुरू होगी। यह वार्ता मध्य पूर्व में होगी, हालांकि इसमें शामिल प्रतिनिधियों के नाम स्पष्ट नहीं किए गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व को भविष्य में संघर्षों को रोकने के लिए सहयोग पर चर्चा की।

गौरतलब है कि यह ट्रंप और पुतिन के बीच जनवरी के बाद दूसरी बातचीत थी। इससे पहले फरवरी में दोनों नेताओं ने फोन पर चर्चा की थी। उसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संपर्क बढ़े हैं। ट्रंप ने बातचीत से पहले सोशल मीडिया पर बताया कि अंतिम समझौते के कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है, लेकिन अब भी बहुत कुछ तय होना बाकी है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप-पुतिन के बीच 2 घंटे तक फोन पर बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर महामंथन
ये भी पढ़ें:खत्म नहीं हो रही पुतिन की डिमांड, यूक्रेन से शांति समझौते के लिए रखी एक और शर्त

यूक्रेन और यूरोप की चिंता बढ़ी

वहीं यूक्रेन और उसके सहयोगी यूरोपीय देशों को आशंका है कि रूस इस समझौते को तोड़ सकता है और भविष्य में फिर से हमला कर सकता है। ट्रंप के तेजी से युद्ध समाप्त करने के वादे को देखते हुए यूरोपीय देश भी चिंतित हैं कि रूस इस स्थिति का फायदा उठाकर अतिरिक्त शर्तें न थोप दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।