Russia Ukraine war end after three years Trump spoke to Putin Expressed concern तीन साल बाद खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप ने की पुतिन से बात; किस बात पर जताई चिंता, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Ukraine war end after three years Trump spoke to Putin Expressed concern

तीन साल बाद खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप ने की पुतिन से बात; किस बात पर जताई चिंता

  • Russia Ukraine war updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने को लेकर पुतिन से बात की है। उन्होंने कहा पुतिन भी इस युद्ध में मर रहे लोगों को लेकर चिंतित हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल बाद खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? ट्रंप ने की पुतिन से बात; किस बात पर जताई चिंता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की वकालत करते रहे हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर इस युद्ध को खत्म करने के बारे में बात की है। ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति भी यही चाहते हैं कि लोगों का मरना बंद हो जाए। साल 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति के बीच यह पहली ज्ञात बातचीत है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे साथ-साथ पुतिन भी युद्ध में मर रहे लोगों को लेकर चिंतित हैं। वहां जो लोग मर रहे हैं, वह हमारे और आपके बच्चों की तरह हैं। मैं चाहता हू्ं कि लोगों का यह मरना जल्दी से जल्दी बंद हो जाए। ट्रंप ने कहा कि पिछले लगभग तीन सालों से यह युद्ध चल रहा है, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी भी शुरू नहीं होता। पुतिन के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। बाइडन पर हमला बोलते हुए कहा कि बाइडेन ने हमारे देश के लिए शर्मिंदगी वाली स्थिति को पैदा कर दिया है। हमें फिलहाल इसे समेटने में थोड़ा समय लगेगा। हम वही कर रहे हैं।

रूस शांति चाहता है

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव से जब ट्रंप के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में संचार के अलग-अलग माध्यम काम करते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में नहीं जानता। न तो मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं न ही इससे इंकार कर सकता हूं। इससे पहले क्रेमलिन की तरफ से कहा गया था कि रूस शांति चाहता है और वह शांति के लिए अमेरिका से बातचीत करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:कोई बहाना नहीं, साफ बताओ मुझे मारने की कोशिश क्यों; ट्रंप ने मांग लिया जवाब
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने अब दोस्त जापान को भी दे दी धमकी, PM इशिबा से बोले- यह नहीं किया तो...

जल्द ही होगी ट्रंप-पुतिन समिट?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म कराना चाहते हैं। इस मामले में वह जल्द ही पुतिन से मिलेंगे। हालांकि इन दोनों वैश्विक नेताओं की मुलाकात कब होगी इसको लेकर अभी कोई तारीख सार्वजनिक नहीं है। रॉयटर्स ने इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट दी थी कि रूस सऊदी अरब या संयुक्त अरब अमीरात में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात करवाना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।