कुंडेश्वरी पुलिस ने युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
काशीपुर में कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम अरुण कुमार सिंह है, जो छोटी-मोटी चोरियों में संलिप्त था और लोगों को डराने के लिए यह...

काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसका चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। मंगलवार की रात कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मालवा फार्म गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जिसको गाड़ी रोककर पूछताछ के लिए बुलाया, तो वह भागने लगा। इसके बाद टीम ने उसको दौड़कर पकड़ लिया। उसकी जामा तलाशी के दौरान कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम ढकिया नंबर एक शिवनगर निवासी अरुण कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय भोला सिंह बताया। इसके बाद टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने टीम की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसका चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी छोटी-मोटी चोरियां करता है और लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचा रखता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।