शिविर लगाकर एसडीएम ने सुनीं समस्याएं
सरकार जनता के द्वार के तहत मटेना गांव में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, और अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं उठाई गईं। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और...
गरुड़। सरकार जनता के द्वार के तहत मटेना गांव में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व, पेयजल, महिला बाल कल्याण, पूर्ति, सिंचाई विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने लोगों की समस्या सुनीं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि समय पर टीकाकरण हो और ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य आंकड़े मीटिंग में साझा करें। वन विभाग अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में चंपा देवी को बंदर ने काट दिया था, इस पर एसडीएम ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आते ही मुआवजा दिया जाए। स्कूलों के आसपास झाड़ी कटान किया जाए ग्राम सभा को ये कार्य स्वयं करना पड़ेगा, झाड़ियां और घास जलाना हो तो सामने ही करें, ताकि आग गांव तक न फैले. विधुत विभाग ने कहा कि गांव में खराब पोल बदल दिए जाएँगे। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवि बिष्ट ने बताया कि पानी के टैंक की स्थति ठीक नहीं है। एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी खोला जाता है। बड़ी ग्राम पंचायत है सबको बराबर पानी नहीं मिल पाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।