म्यूनिख में नहीं बनी बात, अब इस मुस्लिम देश में यूक्रेन शांति वार्ता के आसार? जेलेंस्की-ट्रंप और पुतिन जुट रहे
- russia ukraine peace talk: यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए मंगलवार को सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के प्रतिनिधि मिलने वाले हैं। यूक्रेन के राष्ट्रतपि वलोडिमीर जेलेंस्की इस समय आबूधाबी में हैं। हालांकि जेलेंस्की का कहना है कि उन्हें इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध अब शांति समझौते की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति इस समय आबूधाबी में मौजूद हैं, जबकि पड़ोसी देश सऊदी अरब में ही अमेरिका और रूस के प्रतिनिधि यूक्रेन मुद्दे पर मिलने वाले हैं। यू्क्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के प्रवक्ता ने बताया कि रूसी और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक के बाद बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता सर्गेई न्यकीफोरोव ने कहा कि जेलेंस्की इस दौरे पर अपनी पत्नी के साथ जाएंगे। इस बीच अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता टैमी ब्रूश ने सऊदी में यूक्रेन मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की पुष्टि की। हालांकि रियाद में क्या यह तीनों नेता आपस में बैठक करेंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
आबूधाबी में मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि कीव को सोमवार को होने वाली किसी भी बातचीत के बारे में सूचित नहीं किय गया था। मैं यह फिर से साफ कर देना चाहता हूं कि यूक्रेन अपनी भागीदारी के बिना किए गए किसी भी समझौते को मान्यता नहीं देगा। जेलेंस्की ने कहा कि कीव को इस सप्ताह की बातचीत के बारे में कुछ भी पता नहीं था।
यूक्रेनी राष्ट्र्पति की तरफ से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका और रूसी अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि मंगलवार को रियाद में होने वाली बैठक में यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत होगी।
यूएस स्टेट्स डिपार्टमेंट प्रवक्ता ब्रूश ने कहा कि विदेश सचिव मार्को रुबियो, एनएसए माइक वाल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकोफ मंगलवार को रूसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन कि तरफ से बताया गया था कि इस बैठक में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव और सलाहकार यूरी उशाकोव रियाद के लिए उड़ान भरने वाले हैं।
इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत बहुत ही बढ़िया रही। जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध मं संयुक्त अरब अमीरात ने एक बेहतर मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। इनकी मेहनत की वजह से दोनों पक्षों के बीच में कई बार बंदी बनाए गए सैनिकों का आदान-प्रदान हुआ है। इससे कई लोगों की जान बची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।