Showdown between Netanyahu and the judiciary Israel nearing civil war warn experts पूरे देश से बैर ले रहे नेतन्याहू; कोर्ट के इस फैसले को ठुकराया तो इजरायल में छिड़ सकता है सिविल वार!, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Showdown between Netanyahu and the judiciary Israel nearing civil war warn experts

पूरे देश से बैर ले रहे नेतन्याहू; कोर्ट के इस फैसले को ठुकराया तो इजरायल में छिड़ सकता है सिविल वार!

  • इजरायल इस वक्त एक साथ कई जंग लड़ रहा हैं। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने खुफिया प्रमुख को हटाने की घोषणा कर तहलका मचा दिया है। हजारों लोग नेतन्याहू के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। क्या इजरायल में गृह युद्ध नजदीक है?

Jagriti Kumari एपी, तेल अवीवMon, 24 March 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on
पूरे देश से बैर ले रहे नेतन्याहू; कोर्ट के इस फैसले को ठुकराया तो इजरायल में छिड़ सकता है सिविल वार!

गाजा में इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता टूट चुका है। इजरायल ने एक बार फिर गाजा जंग में पूरी ताकत झोंकने का फैसला कर लिया है। हजारों मौतों के बाद भी एक तरफ जहां इस जंग के रुकने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इजरायल के अंदरूनी हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की युद्ध नीतियों और उनके फैसलों के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इन सब के बीच इजरायली सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ने देश में गृहयुद्ध की चेतावनी जारी कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर नेतन्याहू सरकार शीर्ष अधिकारियों को हटाने के फैसले से पीछे नहीं हटती है तो देश में बड़ा भूचाल आ सकता है।

इजरायल के लोगों में ताजा गुस्सा तब भड़का है जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले सप्ताह देश के खुफिया प्रमुख को पद से हटाने की घोषणा की थी। देश के आंतरिक सुरक्षा सेवा शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार पर हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमलों को रोकने में विफल रहने के आरोप लगाए गए हैं। यह काफी नहीं था कि नेतन्याहू की सरकार ने अब देश के अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अटॉर्नी जनरल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि नेतन्याहू यह सब इसीलिए कर रहे हैं क्योंकि ये अधिकारी नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमों की जांच कर रहे हैं।

2023 से ही टकराव

इजरायल में नेतन्याहू की सरकार और न्यायपालिका के बीच 2023 से ही टकराव चल रहे हैं। 2023 में नेतन्याहू ने देश न्यायपालिका में बड़े बदलाव करने का ऐलान किया था। उनके इस फैसले के बाद देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। आलोचकों के मुताबिक इस बदलाव का मकसद नेतन्याहू को ताकतवर बनाना और ज्यूडिशियरी की शक्तियों को छीनना था। वहीं नेतन्याहू का कहना है कि देश में "डीप स्टेट" उन्हें सत्ता से हटाने की साजिशें कर रहा है। अब नेतन्याहू ने खुफिया प्रमुख और अटॉर्नी जनरल को बर्खास्त करने का फैसला ले कर एक बार फिर तहलका मचा दिया है और रोनेन बार को बर्खास्त करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई है।

गुस्से में लोग, विद्रोह का आह्वान

अदालत ने इस फैसले पर तात्कालिक रोक तो लगा दी है पर विशेषज्ञों के मुताबिक इस गुस्से को ज्यादा दिन तक रोकना मुश्किल होगा क्योंकि यह यह स्पष्ट है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार नहीं करेगी। जेरूसलम थिंक टैंक, इजरायल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ शोधकर्ता अमीर फुच्स ने इस मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा, "खतरनाक स्थिति तब होगी जब वे इस फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे।" एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा है कि स्थिति यही रही तो इजरायल गृह युद्ध की ओर बढ़ सकता है। इस बीच देश के विपक्षी नेता यायर लैपिड ने सरकार के खिलाफ विद्रोह का आह्वान कर दिया है। वहीं देश के लेबर यूनियन नेता ने भी कहा है कि कोर्ट के फैसले की अनदेखी की गई तो हड़ताल का ऐलान कर दिया जायेगा। देश के लोग यहां की कंपलसरी मिलिट्री योजना का भी बहिष्कार कर सकते हैं जिससे नेतन्याहू बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।

ये भी पढ़ें:'नेतन्याहू ही देश के सबसे बड़े दुश्मन'; PM के फैसलों पर भड़के इजरायली लोग
ये भी पढ़ें:हाथों में बैनर दिलों में गुस्सा, नेतन्याहू के खिलाफ इजरायल में सड़कों पर जनसैलाब
ये भी पढ़ें:कतर से पैसे लेने का लगाया आरोप, तो नेतन्याहू ने आंतरिक खुफिया चीफ को हटाया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।