16 beggars from pakistan offloaded from multan to Saudi Arabia flight भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे पाकिस्तानी भिखारी, 16 को फ्लाइट से उतारा गया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़16 beggars from pakistan offloaded from multan to Saudi Arabia flight

भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे पाकिस्तानी भिखारी, 16 को फ्लाइट से उतारा गया

मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में 16 कथित भिखारियों को उतार दिया गया है। ये लोग पाकिस्तान से भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, मुल्तानSun, 1 Oct 2023 01:17 PM
share Share
Follow Us on
भीख मांगने सऊदी अरब जा रहे थे पाकिस्तानी भिखारी, 16 को फ्लाइट से उतारा गया

सऊदी अरब पिछले कुछ समय से पाकिस्तान से उसके यहां आए भिखारियों की बढ़ती संख्या को लेकर परेशान है। इस बार 16 ऐसे लोग पकड़ में आए हैं। डॉन के मुताबिक, उमरा सीजन के दौरान संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से तीर्थयात्रियों के भेष में 16 कथित भिखारियों को उतार दिया। एफआईए के अनुसार, समूह में एक बच्चे, 11 महिलाओं और चार पुरुषों सहित 16 लोग शामिल थे, जो उमरा वीजा पर यात्रा कर रहे थे।

आव्रजन प्रक्रिया के दौरान एफआईए अधिकारियों ने उन यात्रियों से पूछताछ की जिन्होंने कबूल किया कि वे भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जा रहे थे। 

भिखारियों की मदद कर रहे एजेंट
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भीख से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा अपनी यात्रा व्यवस्था में शामिल एजेंटों को देना होगा। उमरा वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना था। एफआईए मुल्तान सर्कल ने यात्रियों को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ़्तारी प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सीनेट समिति को यह खुलासा करने के एक दिन बाद हुई कि भिखारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवैध चैनलों के माध्यम से विदेशों में तस्करी किया जाता है।

विदेशों में पकड़े गए 90 फीसदी पाकिस्तानी
मंत्रालय के सचिव ने सीनेट पैनल को बताया कि विदेशों में पकड़े गए 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान के हैं। उन्होंने कहा था, "इराकी और सऊदी दोनों राजदूतों ने इन गिरफ्तारियों के कारण जेलों में भीड़भाड़ की सूचना दी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।