Trump Putin phone call likely this week amid Russia Ukraine peace talks यूक्रेन में सीजफायर पर अब तक नहीं बनी बात, पुतिन को मनाने के लिए खुद फोन मिलाएंगे ट्रंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump Putin phone call likely this week amid Russia Ukraine peace talks

यूक्रेन में सीजफायर पर अब तक नहीं बनी बात, पुतिन को मनाने के लिए खुद फोन मिलाएंगे ट्रंप

  • रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में समझौते को लेकर अमेरिका ने पिछले सप्ताह दोनों देशों के सामने 30 दिनों का एक प्रस्ताव रखा था। यूक्रेन ने इस पर सहमति भी जताई है। हालांकि पुतिन ने कहा है कि समझौते पर कई मसले हल किए जाने बाकी हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन में सीजफायर पर अब तक नहीं बनी बात, पुतिन को मनाने के लिए खुद फोन मिलाएंगे ट्रंप

यूक्रेन और रूस के बीच सीजफायर कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-जान लगाकर जुटे हुए हैं। इस सप्ताह इस दिशा में बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन मिला सकते हैं। वाइट हाउस के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार को कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ भी लगातार संपर्क में है। इससे पहले अमेरिका ने पिछले सप्ताह दोनों देशों के सामने सीजफायर समझौते को लेकर 30 दिनों का एक प्रस्ताव रखा था। जहां यूक्रेन ने युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, वहीं पुतिन ने अभी इस पर सहमति नहीं जताई है।

विटकॉफ ने रविवार को CNN के स्टेट ऑफ द यूनियन में इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस सप्ताह दोनों राष्ट्रपतियों की फोन कॉल पर बातचीत होगी। हम यूक्रेनियों के साथ भी बातचीत जारी रख रहे हैं।" इस बीच शुक्रवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि पुतिन ने संभावित फोन कॉल से पहले विटकॉफ से ट्रंप को संदेश देने के लिए कहा था। पिछले सप्ताह विटकॉफ ने मॉस्को में पुतिन से मुलाकात भी की थी।

पुतिन ट्रंप से मुलाकात के लिए तैयार

विटकॉफ ने पुतिन के साथ अपनी बातचीत को सकारात्मक बताया। विटकॉफ ने बताया, “यह एक समाधान-आधारित चर्चा थी।” अमेरिकी राजदूत ने कहा कि उनका मानना ​​है कि पुतिन राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के लिए तैयार हैं और दोनों नेता जंग को खत्म करना चाहते हैं। विटकॉफ ने दोहराया कि डोनाल्ड ट्रंप उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सप्ताह में किसी तरह का समझौता हो जाएगा।”

ये भी पढ़ें:मैं पुतिन संग बैठकर कह सकता हूं... PM मोदी बोले, रूस-यूक्रेन के साथ घनिष्ठ संबंध
ये भी पढ़ें:शांति का पाठ पढ़ाने वाले ट्रंप ने क्यों छेड़ दी नई जंग? ईरान और रूस दोनों बौखलाए
ये भी पढ़ें:यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी पर कर दिया हमला, लगी भीषण आग; वीडियो भी सामने आया
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में जुटे हैं मोदी; सीजफायर के लिए पुतिन ने जताया आभार

क्या चाहता है रूस?

बता दें कि सीजफायर डील के तहत यूक्रेन यह आश्वासन मांग रहा है कि भविष्य में रूसी हमले की स्थिति में अमेरिका और अन्य सहयोगी इसकी रक्षा करेंगे, लेकिन वाइट हाउस इसके लिए प्रतिबद्धता जताने से हिचक रहा है। वहीं दूसरी तरफ रूस ने कहा है कि वह किसी भी स्थिति में अस्थायी युद्धविराम नहीं चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।