‘अच्छे’ अवैध प्रवासियों के साथ ट्रंप नहीं करेंगे ज्यादती, अमेरिका छोड़ने के लिए इनाम देने की भी कही बात
- ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार सेल्फ डिपोर्ट के लिए तैयार लोगों को टिकट का खर्चा और स्टाइपेंड भी देगी। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों के डिपोर्ट पर ध्यान देना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार पद की शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर खदेड़ने के लिए बड़ी जंग छेड़ दी। जब से उन्होंने सत्ता संभाली है तब से हजारों प्रवासियों को जबरन अमेरिका से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार भी किया। हालांकि अब ट्रंप थोड़े से मेहरबान लग रहे हैं। जहां एक तरफ ट्रंप अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के मिशन में अब भी जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उनका रुख थोड़ा नरम दिखाई पड़ रहा है। हाल ही में ट्रंप ‘अमेरिका छोड़ो’ अभियान की तर्ज पर लोगों को अपनी मर्जी से अमेरिका छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आए। ट्रंप ने यह भी कहा है कि सरकार ऐसे लोगों को इनाम भी देगी।
गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार जल्द ही बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को अपनी मर्जी से अमेरिका छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रंप इस पर बात करते दिखे। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार सेल्फ डिपोर्ट के लिए तैयार लोगों को हवाई जहाज के टिकट का खर्चा, स्टाइपेंड और अन्य वित्तीय सहायता देगी।
वापस आने का भी मौका
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों के डिपोर्ट पर ध्यान देना है। ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, “हम उन्हें स्टाइपेंड देंगे। हम उन्हें कुछ पैसे और हवाई जहाज का टिकट देंगे।" ट्रंप ने आगे कहा, “फिर अगर वे अच्छे हैं और अगर वह वापस आना चाहते हैं तो हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए उनके साथ काम करेंगे।”
ऐप किया गया है लॉन्च
इस बीच ट्रंप प्रशासन प्रवासियों को सेल्फ डिपोर्ट करने के लिए प्रेरित कर रहा है और इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया गया है। ऐप बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को अपनी मर्जी से देश छोड़ने के अपने इरादे की घोषणा करने का मौका देता है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।