Turkish president Recep Tayyip Erdogan congratulates Pakistan army chief field marshal asim munir भारत के खिलाफ बोलने वाले आसिम मुनीर को इस देश के राष्ट्रपति ने दी बधाई, पाकिस्तान से मिला चुके हैं हाथ, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Turkish president Recep Tayyip Erdogan congratulates Pakistan army chief field marshal asim munir

भारत के खिलाफ बोलने वाले आसिम मुनीर को इस देश के राष्ट्रपति ने दी बधाई, पाकिस्तान से मिला चुके हैं हाथ

राष्ट्रपति एर्दोअन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की और पाकिस्तान के बीच बढ़ती एकजुटता दोनों देशों के हितों की पूर्ति करती है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष पांच अरब डॉलर के व्यापार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कदम उठाना जारी रखेंगे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ बोलने वाले आसिम मुनीर को इस देश के राष्ट्रपति ने दी बधाई, पाकिस्तान से मिला चुके हैं हाथ

पाकिस्तान और तुर्किये लगातार रिश्ते मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसका ताजा सबूत अंकारा में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का स्वागत और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर को खास बधाई है। खबर है कि तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोअन ने मुनीर को प्रमोशन की बधाई दी है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और तल्ख हो गए हैं।

हाल ही में मुनीर का प्रमोशन हुआ है और शरीफ सरकार ने उन्हें फील्ड मार्शल बनाया है। इस बात पर एर्दोअन ने उन्हें बधाई दी है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के तार मुनीर की तरफ से दिए गए भड़काऊ भाषण से भी जोड़े जा रहे थे। शरीफ चार मित्र देशों की अपनी यात्रा के तहत रविवार को दो दिवसीय दौरे पर तुर्किये पहुंचे। इन मित्र देशों में ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान भी शामिल हैं।

तुर्किये ने किया पाकिस्तान का समर्थन

शरीफ ने इस महीने भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान अपने देश के समर्थन के लिए एर्दोआन को धन्यवाद भी दिया। तुर्किये के अलावा अजरबैजान ने भी पाकिस्तान का समर्थन किया था और भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की थी। एर्दोआन ने कहा था, 'हमले में जान गंवाने वाली भाइयों पर दया कि लिए मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं और भाईचारे वाले लोगों और पाकिस्तान के साथ संवेदना व्यक्त करता हूं।'

पाकिस्तान का साथ देता रहेगा तुर्किये

राष्ट्रपति एर्दोअन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की और पाकिस्तान के बीच बढ़ती एकजुटता दोनों देशों के हितों की पूर्ति करती है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष पांच अरब डॉलर के व्यापार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कदम उठाना जारी रखेंगे। इसके अलावा इस्तांबुल-तेहरान-इस्लामाबाद रेलवे लाइन की दक्षता में सुधार के महत्व पर जोर दिया।

शहबाज शरीफ ने किया प्रमोशन

हाल ही में शरीफ ने कहा था कि मुनीर को प्रमोट करने का फैसला उनका था। उन्होंने कहा था कि वह ऐसे महत्वपूर्ण निर्णयों पर अपने बड़े भाई और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ से सलाह लेते हैं। जनरल अयूब खान के बाद मुनीर पाकिस्तान में सर्वोच्च सैन्य रैंक पर पदोन्नत होने वाले पहले आर्मी जनरल हैं। जनरल खान को 1959 में फील्ड मार्शल बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।