Two Soldiers Caught Having Sex Inside Rupees 75 Crore Military Chopper In UK आधी रात मिलिट्री के अपाचे हेलीकॉप्टर में सेक्स करते धराए दो सैनिक, पकड़े जाने पर क्या हुआ, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Two Soldiers Caught Having Sex Inside Rupees 75 Crore Military Chopper In UK

आधी रात मिलिट्री के अपाचे हेलीकॉप्टर में सेक्स करते धराए दो सैनिक, पकड़े जाने पर क्या हुआ

सैन्य विमानन प्राधिकरण को सौंपी गई रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया है कि दोनों सैनिकों को हेलीकॉप्टर से बाहर आकर कपड़े पहनने के लिए कहा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बनाने में लगे हुए थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, लंदनFri, 15 Nov 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
आधी रात मिलिट्री के अपाचे हेलीकॉप्टर में सेक्स करते धराए दो सैनिक, पकड़े जाने पर क्या हुआ

ब्रिटेन के एक सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में अपाचे हेलीकॉप्टर के रोटर को असामान्य हरकतें करते देख, जब रखरखाव कर्मचारियों ने चॉपर की जांच करने का फैसला किया और जब वहां पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गए। मेंटेनेंस कर्मी ने पाया कि ब्रिटिश सेना के दो सैनिक हेलीकॉप्टर के अंदर सेक्स कर रहे थे। उस वक्त ब्रिटिश सैनिक कथित तौर पर नशे में थे।

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राउंड स्टाफ ने रात के समय अपनी नियमित ड्यूटी पूरी कर ली थी। इस दौरान उसने देखा कि 85 लाख यूरो यानी 75 करोड़ रुपये की कीमत वाले और 30 मिमी तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस अत्याधुनिक अपाचे हेलिकॉप्टर का रोटर अप्रत्याशित तरीके से ऊपर-नीचे झूल रहा है। तब उसने हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब मेंटेनेंस कर्मी हेलीकॉप्टर के नजदीक गया तो उसने अजीबोगरीब आवाज भी सुनीं। इसके बाद वह तेजी से हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ा।

वहां पहुंचने पर उसने देखा कि दो सैनिक, अर्धनग्न हालत में हेलीकॉप्टर के कॉकपिट में नशे की हालत में सेक्स कर रहे हैं। पुरुष सैनिक उस वक्त सेना की वर्दी में था, जबकि महिला सैनिक आम पोशाक में थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेंटेनेंस कर्मी ने तब दोनों ही सैनिक को हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने और कपड़े पहनने को कहा।

सैन्य विमानन प्राधिकरण को सौंपी गई रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया है कि दोनों सैनिकों को हेलीकॉप्टर से बाहर आकर कपड़े पहनने के लिए कहा गया। रिपोर्ट में कहा गया है, "यह स्पष्ट हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बनाने में लगे हुए थे। दोनों कमर से नीचे नग्न थे। पुरुष सैनिक वर्दी में था, जबकि महिला नागरिक पोशाक में थी।"

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस हेलीकॉप्टर में वे पकड़े गए, वह ब्रिटिश आर्मी एयर कॉर्प्स की 653 स्क्वाड्रन का था, लेकिन वे दोनों सैनिक एक अलग आर्मी यूनिट का हिस्सा थे। मिलिट्री एविएशन अथॉरिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें तब तक हिरासत में रखा गया जब तक कि उनकी मूल यूनिट और 653 स्क्वाड्रन की कमांड चेन मौके पर नहीं पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।