ukraine russia ceasefire US aims for Russia Ukraine truce agreement by April 20 रूस-यूक्रेन जंग पर विराम की घड़ी और करीब आई, अमेरिका को इस दिन से सीजफायर की उम्मीद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine russia ceasefire US aims for Russia Ukraine truce agreement by April 20

रूस-यूक्रेन जंग पर विराम की घड़ी और करीब आई, अमेरिका को इस दिन से सीजफायर की उम्मीद

  • अमेरिका को उम्मीद है कि वह जल्द ही रूस के यूक्रेन युद्ध में एक व्यापक युद्धविराम तक पहुंच सकेगा और उसका लक्ष्य 20 अप्रैल तक एक संघर्षविराम समझौता करना है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनSun, 23 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
रूस-यूक्रेन जंग पर विराम की घड़ी और करीब आई, अमेरिका को इस दिन से सीजफायर की उम्मीद

रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की घड़ी अब नजदीक आ गई है। तीन वर्षों से मचे कत्लेआम और अरबों की संपदा के नुकसान के बाद अब अमेरिकी मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के प्रमुख सीजफायर पर हांमी भर चुके हैं। अमेरिका की ओर से एक बड़ी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द संघर्षविराम का कोई समाधान निकले। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और उसके सहयोगी देश 20 अप्रैल तक एक व्यापक युद्धविराम समझौते पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

हाल के दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के लिए ट्रंप की कोशिश रंग भी लाई थी। अमेरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले यूक्रेन फिर रूस को सीजफायर के लिए मनाने का प्रयास किया। यूक्रेन सीजफायर की एवज पर अमेरिका को अपना खनीज भंडारण देने को तैयार है, बदले में वह युद्ध से आजादी चाहता है।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिका से बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि हम निश्चित रूप से सीजफायर के विचार का समर्थन करते हैं, लेकिन इसमें कुछ मुद्दे हैं जिन पर चर्चा की जानी चाहिए। हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और साझेदारों के साथ इस पर काम करना होगा।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन का जोरदार वार, रूस का एयरबेस तबाह; आग की लपटों से घिरा आसमान

दरअसल, पुतिन का मुख्य डर इस बात को लेकर सामने आया कि 30 दिनों के सीजफायर के दौरान यूक्रेन अपनी सेना को मजबूत करने और हथियार भंडारण जमा करने में न लगाए, क्योंकि सीजफायर हटने की स्थिति में यूक्रेन की स्थिति मौजूदा स्थिति से बेहतर और रूसियों के खिलाफ आक्रमक हो सकती है।

अमेरिका की रणनीति

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका इस कोशिश में जुटा है कि यूक्रेन और रूस के बीच ऐसा समझौता हो जिससे दोनों पक्षों को युद्धविराम की शर्तें स्वीकार्य हों। इस योजना में राजनयिक दबाव, सैन्य सहायता और कूटनीतिक वार्ता जैसे कई प्रयास शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप सरकार चाहती है कि यह संघर्ष और न बढ़े, क्योंकि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था और अमेरिका की विदेश नीति पर असर पड़ रहा है।

रूस और यूक्रेन के एक-दूसरे पर हमले जारी

सीजफायर को लेकर चल रही बातचीत के बीच रूस और यूक्रेन के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। शनिवार को यूक्रेनी शहर जापोरीज्जिया पर रूस द्वारा किये गये ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 47 ड्रोन को नष्ट कर दिया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में एक यूक्रेनी ड्रोन द्वारा एक इमारत पर हमला किया गया जिसमें दो लोग घायल हो गए तथा छह अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।