Ukraine strong attack Russia airbase destroyed in drone attack sky engulfed in flames यूक्रेन का जोरदार वार, रूस का एयरबेस ड्रोन हमले में तबाह; आग की लपटों से घिरा आसमान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Ukraine strong attack Russia airbase destroyed in drone attack sky engulfed in flames

यूक्रेन का जोरदार वार, रूस का एयरबेस ड्रोन हमले में तबाह; आग की लपटों से घिरा आसमान

  • यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला किया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके की वजह से धुएं का गुबार और आग की लपटें उठने लगीं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन का जोरदार वार, रूस का एयरबेस ड्रोन हमले में तबाह; आग की लपटों से घिरा आसमान

एक तरह जहां रूस-यूक्रेन के बीच शांति के लिए अमेरिका जोर आजमाइश कर रहा है, वहीं ये दोनों देश जमीन पर एक दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के एंगेल्स स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस पर ड्रोन हमला किया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके की वजह से धुएं का गुबार और आग की लपटें उठने लगीं। ये हमला जंग के मोर्चे से करीब 700 किलोमीटर दूर हुआ।

रूस के सरकारी अफसरों के हवाले से रायटर्स ने इस धामके वाले वीडियो की पुष्टि की है। वीडियो में एयरबेस पर जबरदस्त विस्फोट देखा गया, जिससे आसपास की झोपड़ियां तहस-नहस हो गईं। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने 132 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

सोवितय दौर से चला आ रहा है यह बेस

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंगेल्स बॉम्बर बेस सोवियत दौर से चला आ रहा है और यहां रूस के टुपोलेव टीयू-160 न्यूक्लियर कैपेबल हैवी बॉम्बर्स मौजूद हैं। सरातोव इलाके के गवर्नर रोमन बुजारगिन ने पुष्टि की कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद एंगेल्स शहर में आग भड़क उठी और आसपास के लोगों को महफूज जगहों पर भेजा गया। हालांकि, उन्होंने एयरबेस का नाम नहीं लिया लेकिन यही इलाके का मुख्य एयरबेस है।

पहले भी निशाना बना चुका है यूक्रेन

एंगेल्स जिले के प्रमुख मक्सिम लियोनोव ने बताया कि वहां लोकल इमरजेंसी लगा दी गई है, मगर ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, रॉयटर्स की तरफ से भी स्वतंत्र रूप से इस हमले की पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि यूक्रेन इससे पहले भी एंगेल्स एयरबेस को निशाना बना चुका है। दिसंबर 2022 में वहां ड्रोन हमले हुए थे और जनवरी में एक ऑयल डिपो पर हमला कर आग भड़का दी थी, जिसे बुझाने में पांच दिन लग गए थे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप करा पाएंगे सुलह? पुतिन-जेलेंस्की से बातचीत के बाद क्या होगा अगला कदम
ये भी पढ़ें:अपने न्यूक्लियर पावर प्लांट्स US को सौंप दे यूक्रेन, जेलेंस्की को ट्रंप की सलाह
ये भी पढ़ें:पुतिन से सीजफायर डील के बाद ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत, शांति को लेकर मंथन

रूस के ऑयल रिफाइनरी पर भी यूक्रेन का हमला

यूक्रेन ने समारा रीजन के सिजरान शहर में मौजूद एक ऑयल रिफाइनरी पर भी ड्रोन हमला किया। समारा के गवर्नर व्याचेस्लाव फेदोरिशचेव ने रायटर्स को बताया कि इमरजेंसी टीम हालात संभालने में लगी हुई है, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि रिफाइनरी को कितना नुकसान हुआ। वहीं, रूसी टेलीग्राम चैनलों ने दावा किया कि इस हमले के बाद भीषण आग लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।