पुतिन से सीजफायर डील के बाद ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत, यूक्रेन में शांति को लेकर मंथन
- रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अहम बातचीत हुई।

रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बातचीत के बाद वाशिंगटन और कीव के बीच एक अहम बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर चर्चा हुई। ट्रंप ने इस बातचीत को बहुत बेहतर करार दिया और कहा कि इसका मकसद रूस और यूक्रेन की मांगों और जरूरतों को एक साथ लाना था। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि ये कॉल लगभग एक घंटे तक चली और इसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई अपनी पिछली बातचीत के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, "हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, और मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज से कहा है कि वे इस चर्चा का सही ब्यौरा जारी करें।" इस बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका किसी संभावित युद्धविराम या शांति समझौते की दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। हाल के दिनों में ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत को लेकर पहले ही हलचल तेज थी और अब जेलेंस्की से उनकी वार्ता इस दिशा में एक और बड़ा संकेत मानी जा रही है।
पुतिन ने 30 दिनों के अस्थायी युद्वविराम पर जताई सहमति
गौरतलब है कि ट्रंप और पुतिन के बीच मंगलवार को करीब 90 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए 30 दिनों के अस्थायी युद्धविराम पर सहमति जताई। हालांकि, पुतिन ने ट्रंप से यह भी कहा कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता देना बंद नहीं करेंगे, तो संघर्ष पूरी तरह नहीं रुकेगा।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने माना कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए और इसे एक स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जाना चाहिए। ट्रंप और पुतिन ने इस बात पर सहमति जताई कि यूक्रेन और रूस को अपनी ऊर्जा और बुनियादी ढांचा सुविधाओं पर हमले रोकने होंगे और इसके तहत एक ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर युद्धविराम लागू किया जाएगा।
पुतिन का वादा हकीकत से कोसों दूर: जेलेंस्की
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रातभर हुए ड्रोन हमलों के बाद बुधवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऊर्जा से जुड़े बुनियादी ढांचों पर हमले न करने का वादा हकीकत से कोसों दूर है। जेलेंस्की ने कहा कि वह शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करेंगे और युद्धविराम के बारे में पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे तथा अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे।
जेलेंस्की ने हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पिछली रात पुतिन की ट्रंप के साथ बातचीत के बाद भी पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेनी ऊर्जा ठिकानों पर हमले को रोकने के कथित तौर पर आदेश दे रहे हैं, इसके बावजूद रात भर में 150 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया जाना भी शामिल है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।