Relief from Humid Heat in Kishanganj Heavy Rain Causes Waterlogging Issues झमाझम बारिश से किशनगंज में मिल रही दार्जिलिंग वाली फीलिंग, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsRelief from Humid Heat in Kishanganj Heavy Rain Causes Waterlogging Issues

झमाझम बारिश से किशनगंज में मिल रही दार्जिलिंग वाली फीलिंग

गुरुवार की सुबह से हो रही वर्षा से किशनगंज का मौसम दिला रहा दार्जिलिंग का अहसास झमाझम बारिश से किशनगंज में रही दार्जिलिंग वाली फीलिंगझमाझम बारिश से कि

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 11 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश से किशनगंज में मिल रही दार्जिलिंग वाली फीलिंग

किशनगंज संवाददाता। पिछले तीन चार दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। गुरुवार की सुबह को झमाझम बारिश के बाद लोगों को किशनगंज में दार्जिलिंग वाली फीलिंग हो रही थी। मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को गर्मी से निजात मिली। वहीं जगह-जगह जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा। हालांकि बुधवार की रात्रि से ही मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी थी। गुरुवार को सुबह से धूप नहीं खिली। दोपहर में धूप खिली भी तो कुछ देर के लिए। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि कई दिनों के बाद लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल था। जन जीवन भी प्रभावित हो गया था। वहीं वर्षा के कारण गुरुवार को शहर की सड़कों पर भीड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी। लोग केवल जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे थे। शहर के दुकानदारों की माने तो वर्षा होने पर ग्रामीण इलाकों के लोग नहीं पहुंचते हैं। वहीं वर्षा के कारण शहर के कुछ वार्डो में जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी। लेकिन इसके साथ ही शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर नाले का गंदा पानी जमा हो गया था। लगभग चार घंटे की बारिश ने पश्चिमपाली चौक, मारवाड़ी कॉलेज रोड, कोको पेट्रोल पंप के पास एनएच सर्विस रोड, तेघरिया, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क जैसे कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह समस्या न केवल सड़क पर बल्कि कुछ सरकारी कार्यालयों के परिसर में भी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।