Celebration of Lord Mahavir s 2624th Birth Anniversary in Purnia भगवान महावीर जयंती पर निकली प्रभातफेरी, भक्ति व श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCelebration of Lord Mahavir s 2624th Birth Anniversary in Purnia

भगवान महावीर जयंती पर निकली प्रभातफेरी, भक्ति व श्रद्धा का उमड़ा सैलाब

पूर्णिया में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक मनाया गया। तेरापंथ भवन में भक्ति का माहौल था, जहां श्रद्धालुओं ने प्रभातफेरी की। सभा में भगवान महावीर के सिद्धांतों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 11 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
भगवान महावीर जयंती पर  निकली प्रभातफेरी, भक्ति व श्रद्धा का उमड़ा सैलाब

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर गुरुवार को तेरापंथ भवन पूर्णिया में भक्ति और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 7 बजे से ही जैन धर्मावलंबी तेरापंथ भवन में एकत्रित होने लगे। स्थानीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद एवं ज्ञानशाला के बच्चों सहित सभी श्रद्धालु भगवान महावीर के जयकारों के साथ जैन ध्वज लिए प्रभातफेरी में शामिल हुए। इसके उपरांत तेरापंथ भवन में सभा आयोजित हुई, जिसमें सभा अध्यक्ष नोरतन सेठिया ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। महिला मंडल की बहनों ने भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जबकि ज्ञानशाला के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महासभा के नवरतन दुगड़ ने किया। सभा मंत्री गणेश दुगड़, इंद्रचंद नाहटा, तेयुप अध्यक्ष बंटी डागा व अन्य युवाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रवक्ता राजेश नाहर ने भगवान महावीर के बताए अहिंसा, सत्य और ब्रह्मचर्य के मार्ग को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने धार्मिक एकता, अनुशासन और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।