Police Advisory Ignored Criminals Find Shelter in Purnia s Lodges and Rentals पुलिस की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन : लॉज व किराये के मकान में बन रही क्राइम की योजना, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Advisory Ignored Criminals Find Shelter in Purnia s Lodges and Rentals

पुलिस की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन : लॉज व किराये के मकान में बन रही क्राइम की योजना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकान, लॉज एवं रेस्टोरेंट आदि को किराया पर लगाने के लिए पुलिस ने आठ- दस महीने पहले एडवाइजरी जारी की थी। फिर एसपी कार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 11 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस की एडवाइजरी का नहीं हो रहा पालन : लॉज व किराये के मकान में बन रही क्राइम की योजना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकान, लॉज एवं रेस्टोरेंट आदि को किराया पर लगाने के लिए पुलिस ने आठ-दस महीने पहले एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस ने लॉज-लॉज घूमकर यहां ठहरने वाले छात्रों का सत्यापन किया था। बावजूद इसके शहर के लॉज एवं प्राइवेट मकानों में बदमाश किराया लेकर ठहर जा रहे हैं। यूं तो आए दिन लॉज एवं प्राइवेट मकान से बदमाशों एवं अवैध कारोबारियों को आपत्तिजनक सामानों के साथ पुलिस गिरफ्तार करती रहती है, परन्तु मंगलवार एवं बुधवार को धराए बदमाशों के किस्से ने लॉज संचालकों एवं मकान मालिकों की लापरवाही को एक बार फिर से सामने ला दिया है। गौरतलब है कि रविवार को बाइक लूट के दौरान पैथोलॉजी संचालक की गोली मार हत्या के मामले में धराए तीन आरोपियों के शहर के लॉज में रहकर पढ़ाई करने की बात सामने आई थी, जबकि मधुबनी थाना पुलिस ने शांतिनगर स्थित एक किराए के मकान से एक युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि बार-बार पुलिस की ओर से किराएदारों के बारे में संबंधित थाना को सूचना देने एवं उनकी एक्टिविटी पर नजर रखने की मकान, लॉज एवं रेस्टोरेंट के संचालक से अपील करती रही है। परन्तु इसका असर होता नहीं दिख रहा है।

तनिष्क लूट के बाद जारी हुई थी एडवाइजरी

शहर के चर्चित तनिष्क शोरूम में पिछले साल हुई ज्वेलरी लूट के बाद पुलिस ने किराया पर भवन, लॉज एवं रेस्टोरेंट का कमरा लगाने से पहले संचालकों से एडवाइजरी का अनुपालन करने की अपील की थी। इसमें किराएदारों के ब्यौरे जैसे उसके आधार कार्ड का फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर आदि करा संग्रह करते हुए संबंधित थानों को इनकी जानकारी साझा करने का आग्रह मकान, लॉज एवं रेस्टोरेंट संचालकों से किया गया था। परन्तु पुलिस की इस अपील पर अमल नहीं हो सका। फिर एसपी की पहल पर पुलिस की विभिन्न टीम ने शहर में संचालित लॉजों का भौतिक सत्यापन किया गया था। इस बार भी पुलिस ने किराएदारों को लेकर एहतियात बरतने का आग्रह लॉज संचालकों से किया था। पुलिस की अपील को अनसुना कर कतिपय संचालक गाहे- बगाहे अपराधियों को पनाह दे रहे हैं, जिससे आए दिन शहर की शांति भंग हो रही है। पुलिस भी केवल अपील कर रह जा रही है। शहर की शांति के लिए पुलिस की अपील पर पहल आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।