जिला मिशन समन्वयक में चयन में बरती गई अनियमितता
सहरसा में जिला मिशन समन्वयक के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। भुपेन्द्र कुमार साह और अन्य ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है। चयन में गलत अंक जोड़ने और अस्वीकृत आवेदनों को चयन में शामिल...

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मिशन समन्वयक के पद पर चयन में अनियमितता बरती गई है। चयन नियमावली में उल्लंघन का आरोप लगाते भुपेन्द्र कुमार साह सहित अन्य ने डीएम को आवेदन देकर चयन प्रक्रिया की जांच की मांग की है। आवेदन में कहा कि विज्ञापन के आलोक में अभ्यर्थियों के द्वारा अपना-अपना आवेदन जमा किया गया।प्राप्त आवेदन को जिला चयन समिति के द्वारा ऑपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कार्यालय द्वारा किया गया। जिसमें ऑपबंधिक मेघा सूची के स्वीकृत आवेदन के क्रमांक संख्या 16 में अंकित अभ्यर्थी राजा बाबु जिनका कार्य अनुभव 3 वर्ष का है। वहीं विज्ञापन के अस्वीकृत आवेदनों की सूची के क्रमांक संख्या 9 में अंकित अभ्यर्थी सारिका कुमारी का आवेदन पद अनुरूप विषय से स्नातकोत्तर नहीं रहने के कारण अस्वीकृत के उपरांत फिर चयन कर दिया गया। विभागीय विज्ञापन प्रारूप में वर्णित है कि आवेदन की स्वीकृति हेतु आवेदक को आवेदन पद अनुरूप विषयों से स्नातकोत्तर एवं कार्य अनुभव में अभ्यार्थी का अनुभव महिला विषयक मुद्दे एवं प्रशासनिक कार्यों में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ कम-से-कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। लेकिन जिला मिशन समन्वयक पद के अंतिम मेधा सूची कमांक-1 के अभ्यर्थी राजा बाबु,को कार्य अनुभव में गलत तरीके से 15 अंक जोड़कर चयन किया गया है, एव सारिका कुमारी का पद अनुरूप विषय नही था तो किस परिस्थिति मे प्रतिक्षा सूची मे रखा गया है। इसलिए चयन को रोकते जांच कमिटि का गठन कर पुनः योग्य अभ्यर्थी का चयन करने की मांग की है। चयन सचिव सह आईसीडीएस डीपीओ कुमारी पुष्पा ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।