गूगल पर फर्जी नंबर डाल लोगों को मदद करने का झांसा, ठगी करने वाले सात गिरफ्तार
देवघर में पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के जंगल में ऑपरेशन चलाकर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी फर्जी कस्टमर केयर और एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस ने 10...

देवघर, प्रतिनिधि पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में पुलिस ने गुरुवार को कुंडा थाना चित्तोलोढ़िया स्थित जंगल झाड़ी में एक ऑपरेशन चला सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर और एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बन लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। उसका इस्तेमाल फर्जी कॉल्स और ठगी के लिए किया जा रहा था। पुलिस को सूचना से मिली थी चित्तो लोढ़िया जंगल-झाड़ी में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह सदस्य फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक, गूगल पर फोन-पे कस्टमर केयर और प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से ठगी कर रहा था। गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम पर अपलोड कर आमलोगों को फोन कर उनसे विभिन्न योजनाओं के नाम पर पैसे या व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर ठगी करता था। उसके बाद ऑपरेशन चलाकर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सोनाराय ठाढ़ी के पिपरा गांव निवासी सब्बीर अंसारी, धनबाद जिला के भूली थाना अन्तर्गत भूली गांव निवासी शुभम कुमार शर्मा, पालोजोरी के पत्थरघटीया गांव निवासी मंशुर अंसारी, बेदगांवा नावाडीह गांव निवासी समसाद अंसारी, खागा थाना के रधुनाथपुर गांव निवासी बाबर अंसारी, सोनाराय ठाढ़ी के पिपरा गांव निवासी अब्दूल हकीम अंसारी, जसीडीह थाना के मसनजोरा गांव निवासी मुन्ना दास शामिल है। अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद किए गए। इन उपकरणों का इस्तेमाल ठगी करने के लिए कर रहे थे। छापेमारी टीम द्वारा की गई कार्रवाई ने स्पष्ट किया कि अपराधी पूरी योजना के तहत काम कर रहे थे और आमलोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
देवघर के कई इलाकों से जुड़ा है साइबर ठग शुभम का नेटवर्क, धनबाद-दुमका तक फैला जाल: धनबाद के भूली गांव निवासी साइबर ठग शुभम कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि शुभम का नेटवर्क देवघर जिले के कई इलाकों से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार, शुभम लंबे समय से साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त था और वह देवघर के विभिन्न गांवों में रहकर ठगी को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी से जब पूछताछ की गई, तो उसने कई और नामों का खुलासा किया जो देवघर के अलावा दुमका और धनबाद के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हैं। पुलिस ने जब अन्य गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें साइबर क्राइम से जुड़े कई अहम सुराग मिले। इन मोबाइलों में मौजूद कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हुआ कि इनका संपर्क दुमका और धनबाद के कई साइबर अपराधियों से है। साइबर सेल की टीम इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ा गिरोह है जो कई जिलों में फैला हुआ है और आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रही है।
पुलिस टीम में कौन-कौन थे शामिल : ऑपरेशन अभियान में साइबर थाना, खागा, पालोजोरी, सोनाराय ठाढ़ी, जसीडीह थाना टीम का योगदान रहा। उसमें एसआई कृष्णदत्त झा, एएसआई अजय कुमार व जैप जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।