यात्री शेड के पास पलटा ट्रक, बड़ी दुर्घटना बची
Bijnor News - कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण के चलते टूटी हुई सड़क से गुजरते समय एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी और यात्री शेड के पास पलट गया। गड्ढों के कारण वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है। यदि यह घटना दिन में...

कस्बे ओवरब्रिज निर्माण के चलते टूटी हुई सड़क से गुजरते समय कंटेनर अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी और यात्री शेड के पास पलट गया। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टला। कस्बा कोतवाली देहात में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसके लिए नजीबाबाद दिशा से आने वाला ट्रैफिक पुल के नीचे होते हुए गुजर रहे हैं। निर्माणाधीन पुल के नीचे की अस्थाई सड़क में गड्ढे हो रहे हैं। कार्यदाई संस्था इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहां से गुजरना वाहनों के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। नजीबाबाद रोड से नहटौर के लिए जाते समय गड्ढे से गुजरते समय कंटेनर अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी व यात्री शेड के पास पलट गया। यदि कंटेनर दिन में पलटता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।