निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
Bijnor News - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि प्रदेश के स्कूलों में उचित फीस और किताबों के लिए...

निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह, शहर अध्यक्ष हुमायु बेग, पूर्व मंत्री ओमवती के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नये सत्र प्रारम्भ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके है एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है।
स्कूल संचालक मनमानी फीस वृद्धि कर रहे है एवं अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। ज्ञापन में निजी स्कूलों के लिए फीस, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्रहितकारी नियमावली अविलंब बनाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जावेद अंसारी, वसीम अकरम, अब्दुल समद आजाद, शमीम कुरैशी, चांद चौधरी, विक्रम सिंह एड., नजाकत कंभौर, हाजी नसीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।