पीसीसी सड़क बनने से अब आवागमन होगा सुलभ: सभापति
खगड़िया में नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी हैं। नप सभापति अर्चना कुमारी ने पीसीसी सड़क के उद्घाटन पर कहा कि यह सड़क आवागमन को सुलभ बनाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी गड़बड़ी की...

खगड़िया। नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर लगातार विकास के क ार्य किए जा रहे हैं। यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। यह बातें नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर नप सभापति अर्चना कुमारी ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि अब पीसीसी सड़क के बनने से आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर लोगों द्वारा किए गए मांग के बाद उनलोगों के समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क की स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य कराया गया। सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास के किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यको लेकर वे लगातार स्वयं योजनाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिले तो उन्हें शिकायत जरूर करें। वहीं उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है। नप क्षेत्र की जनता को इन योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि नप क्षेत्र में जरूरत के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में सड़क व नाले का लगातार निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी ने की। मौके पर नप उपसभापति प्रतिनिधि मो शहाबुद्दीन , राजनीति यादव , नीरज कुमार शिव शक्ति कुमार, नीरज कुमार, संजय यादव ,धर्मेंद्र कुमार, संतोष यादव, ललन कुमार ,गौरव कुमार, मुकेश कुमार, प्रफुल्ल कुमार, नरेश शाह, डोमन यादव, अरविंद यादव ,विलास यादव ,कैलाश यादव, ऋषि यादव ,धर्मवीर कुमार,नीतीश, कुमार, पुलिस यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।