कमरे की दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, एक की मौत
Bijnor News - कमरे की दीवार पर प्लास्टर करते समय अचानक दीवार गिर गई, जिससे चार मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक मजदूर, सरफराज, की हालत गंभीर थी और उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो...

कमरे की दीवार पर प्लास्टर करते हुए दीवार गिरने से चार मजदूर दबकर घायल हो गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन घायल मजदूरों को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतक मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा है। किरतपुर के गांव शाहपुर सुक्खा में एक व्यक्ति पशुओं का भूसा रखने के लिए कमरा बनवा रहा था। शुक्रवार को कमरे की चिनाई के बाद मजदूर प्लास्टर करने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक दीवार भरभराकर मजदूरों पर गिर गई। इसमें सरफराज, मोहमद समीर, मोहमद उवैस और कासिम निवासी गांव खटाई दब गए। दआसपास के लोगों दौड़कर दबे हुए मजदूरों को किसी प्रकार निकाला और किरतपुर के नर्सिंग होम ले गए।
सरफराज (22 वर्ष) की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रस्ते में ही सरफराज ने दम तोड़ दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई तहरीर आदि नहीं दी गई थी। किरतपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार को कई बार फोन मिलाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उधर, सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।