आकाशीय बिजली गिरने से पांच पशुओं की मौत
Bijnor News - गुरुवार रात सैफपुर बांगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान के पशुशाला में बंधे पांच पशुओं की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। किसान अरविंद और अन्य ग्रामीणों को लाखों का...

कस्बा चंदक के निकटवर्ती गांव सैफपुर बांगर उर्फ नाईवाला में गुरुवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की पशुशाला में बंधे पांच पशुओं की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से गांव में विद्युत उपकरण भी फुंक गए। कस्बा चंदक के निकटवर्ती गांव सैफपुर बांगर उर्फ नाईवाला निवासी किसान अरविंद की पशुशाला में करीब 12 पालतू जानवर बंधे थे। गुरुवार देर रात आई बारिश के बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पशुशाला में बंधे पांच पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में बंधे सात पशु बाल-बाल बचे। इस दौरान कई ग्रामीणों के बिजली के उपकरण भी फुंक गए। किसान सहित ग्रामीणो को लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से किसान को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।