चरित्र निर्माण शिविर में जिले के छात्रों ने लहराया परचम
खगड़िया के डीएवी महेशखूंट के छात्रों ने पटना में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर में 50 विद्यालयों के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने हवन यज्ञ...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के डीएवी. महेशखूंट के छात्रों ने पटना में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में परचम लहराया है। डीएवी. पब्लिक स्कूल, बीएसईबी कॉलोनी पटना के प्रांगण में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में करीब 50 विद्यालयों के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डीएवी सीएमसी की निदेशक डॉ निशा पेशिन ने अपने संबोधन में कहा कि चरित्र ही सबसे बड़ा धन होता है। जिसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करने के उद्देश्य से चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन होता है। यह मानव में मानवता भरने का प्रयास है। आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार के प्रधान शशिकांत झा ने ध्वजारोहण कर कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब उनके अंदर संस्कृति एवं संस्कार का भाव का समावेश हो जाए। शिविर में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा के उपप्रधान हरि किशोर सिंह, मंत्री कमल किशोर सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सविता, वी आनंद कुमार, अनिल कुमार सहित सभी स्कूलों के प्राचार्य ने भाग लिया। इस चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी पब्लिक स्कूल महेशखूंट के छात्र-छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा हवन यज्ञ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान एवं दयानंद जी की जीवनी पर आधारित झांकी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। अपने छात्रों के मनोबल एवं मान सम्मान को आगे बढ़ाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल महेशखूंट के प्राचार्य हिमांशु नारायण ने गुरुवार को विद्यालय में सभी 30 छात्र-छात्राओं को उनके ही अभिभावकों द्वारा सम्मानित कराने का भी कार्य किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल सदैव ही धर्म ज्ञान प्रचार के साथ बच्चों को ज्ञान विज्ञान एवं तकनीक व्यवस्था में समन्वय स्थापित कर आगे बढ़ाने का कार्य करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।