Farewell Ceremony for 8th Grade Girls at Kasturba Residential School Khagaria कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को दी समारोहपूर्वक विदाई, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsFarewell Ceremony for 8th Grade Girls at Kasturba Residential School Khagaria

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को दी समारोहपूर्वक विदाई

खगड़िया के मानसी प्रखंड में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 8वीं कक्षा की छात्राओं की विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सर्व शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 12 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को दी समारोहपूर्वक विदाई

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत घरारी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा कंचन, पल्लवी व नेहा के स्वागत से हुआ। इसके बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। छात्राओं के बीच विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, राइटिंग पैड आदि का वितरण किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कस्तूरबा स्कूल में समाज के वंचित तबकों की बच्चियों की समुचित शिक्षा के लिए सरकार हर जरूरी सुविधाएं दे रही हैं। मानसी बीईओ श्याम कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखने की बात कही। इससे पहले प्रधानाध्यापक दिवाकर शर्मा ने अधिकारियों व आगत अतिथियों का स्वागत किया। वही कस्तूरबा स्कूल की समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। इस मौके जदयू जिला महासचिव पप्पू देव, वार्ड प्रतिनिधि सुनील कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य प्रमोद वर्मा, वार्डेन जूली कुमारी, शिक्षक इश्तेखार, कर्मी भजन कुमार दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।