बाइक सवार से मोबाइल छीनकर फरार हुए बदमाश, जान से मारने की दी धमकी
देवघर में अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित पंकज कुमार ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जांच...

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सीता होटल के समीप शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित देवीपुर निवासी पंकज कुमार ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि वे किसी कार्य से भरपुरा मोड़ गए थे और लौटते समय सीता होटल के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया। उसी दौरान एक बदमाश ने उनकी जेब से मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घबराए पंकज कुमार ने तुरंत नगर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बावजूद ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी ने पहले सिम बंद कराने के लिए फार्म भरवाया, फिर शिकायत दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।