Arrest of AJSU Party Leader After Violent Protest Following Road Accident in Deoghar सड़क हादसे के बाद उपद्रव फरार चल रहे आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य गिरफ्तार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsArrest of AJSU Party Leader After Violent Protest Following Road Accident in Deoghar

सड़क हादसे के बाद उपद्रव फरार चल रहे आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य गिरफ्तार

देवघर में 2 मार्च को एक सड़क दुर्घटना के बाद उपद्रव मचाने वाले आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस घटना में रेणु देवी की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 12 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे के बाद उपद्रव फरार चल रहे आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य गिरफ्तार

देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना के हथगढ़ मोड़ के पास 2 मार्च को देवघर-सारठ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद उपद्रव मचाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य है। जिससे पुलिस ने मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया । बता दें कि घटना स्थल पर जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की रहने वाली रेणु देवी की उस दिन सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था और देखते ही देखते भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया। भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर पुलिस को मारपीट कर दिया था । जिससे चार पुलिस घायल हो गए थे । स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उपद्रवियों ने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ मारपीट की, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया । साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। इस गंभीर मामले को लेकर कुंडा थाना में कई प्राथमिकी दर्ज की गईं। जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना कांड संख्या 59/25 सहित कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी मामलों में आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। इसी सिलसिले में आजसू के जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य को भी इस घटना में आरोपी बनाया गया था। आदर्श लक्ष्य पर आरोप है कि वह घटना के समय मौके पर मौजूद थे और हिंसा भड़काने में उनकी भी भूमिका रही। घटना के बाद से ही आदर्श लक्ष्य फरार चल रहे थे। लगातार दबिश और तकनीकी निगरानी के माध्यम से कुंडा पुलिस ने आखिरकार शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया गया। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य अज्ञातों की खोजबीन किया जा रहा है। वीडिओ से सभी आरोपियों की पहचान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।