माता के जयकारों से गूंजी शिवालिक घाटी
Saharanpur News - श्री शाकंभरी देवी मंदिर पर चल रहे चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ पहुंची। भक्त माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़े, जिससे क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया। मंदिर में तीन विशाल मेलों...

श्री शाकंभरी देवी मंदिर पर चल रहे चैत्र नवरात्र मेले में गुरुवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। जिससे शिवालिक घाटी सहित समूचा क्षेत्र भक्ति रस में डूबा रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। सिद्धपीठ पर वर्ष में तीन विशाल मेलों का आयोजन किया जाता है। इसमें शारदीय नवरात्र, होली मेला एवं चैत्र नवरात्र मेला मुख्य है। प्रथम नवरात्र से विशाल मेले का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सिद्धपीठ में हजारों भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार पहले बाबा भूरादेव के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी। यहां से श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए सिद्धपीठ की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए माता के गगनभेदी जयकारों से शिवालिक घाटी गुंजायमान रही। मेले में पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त नजर आई। शुक्रवार को चतुर्दशी पर्व पर सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। पूर्णिमा तिथि को मेले का विधिवत् सम्पन्न किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।