क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल
Deoria News - मेहरौनाघाट में क्रिकेट खेलने को लेकर युवकों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तलवार व अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में...

मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्रिकेट खेलने को लेकर युवकों में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसमें कुछ लोग तलवार समेत अन्य धारदार हथियार लिए नजर आ रहे हैं। इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। लार थाना क्षेत्र के ग्राम सुतावर के रहने वाले रितेश तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी ने लार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्रिकेट खेलने को लेकर मेरे भाई अंकित तिवारी को भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया गया। साथ ही धारदार हथियार लेकर दौड़ाया गया। वीडियो में तलवार व अन्य धारदार हथियार भी नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस सख्त हो गई है। प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।