हड्डी रोग विभाग में इलाज करने में लगे दो घंटे
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के हड्डी रोग विभाग में शनिवार को रोगियों की भारी भीड़ रही। डॉक्टर के पास पहुंचने में रोगियों को दो घंटे का समय लगा, जिससे वे और उनके परिजन परेशान...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के हड्डी रोग विभाग में शनिवार को रोगियों की भीड़ रही। रोगियों को डॉक्टर तक पहुंचने में दो घंटे लग गए। इससे रोगी और उनके परिजन परेशान रहे। मेडिकल कालेज के अन्य विभागों में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही। पर हड्डी रोग विभाग में इससे इतर लंबी कतार लगी रही। डॉक्टर को दिखाने आए रोगियों को चैंबर तक पहुंचने में दो घंटे लग गए। कोई रोगी गठिया का इलाज कराने पहुंचा था। तो कोई अपने हड्डी में फ्रैक्चर का इलाज कराने डॉक्टर के चैंबर के सामने लाइन लगाए खड़ा हुआ था। जो लोग स्वयं खड़े होकर प्रतीक्षा करने में असमर्थ रहे, उनके साथ आए परिजन कतार में खड़े रहे। कुछ रोगियों के साथ तीन चार परिजन आए थे। कोई डॉक्टर के केबिन के सामने लाइन में खड़ा था, तो कोई एक्सरे में लाइन लगाए हुए थे। वहीं कोई पैथालॉजी में कतार में खड़े थे। एक परिजन उन्हें लेकर जरुरत के हिसाब हर काउंटर पर जा रहे थे। इसके बाद ही रोगी का एक दिन में काम हो पाया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के मझवलिया से अपने बेटे रीतेश राजभर (6) हाथ में फ्रैक्चर का इलाज कराने एक व्यक्ति 10:30 बजे से कतार में खड़ा होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहा था। बेटा थोड़ी दूरी पर नंबर आने पर बैठकर पापा के पुकारने का इंतजार कर रहा था। बैतालपरु से आई ज्योति को गठिया की समस्या है। वह 9:30 बजे मेडिकल कालेज पहुंच गईं थीं। अपनी बारी की प्रतीक्षा में उनका दर्द से हाल खराब हो रहा था। पर लाइन में खड़ा होने का कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा था। बैतालपुर क्षेत्र के बेलावर से आए शेषनाथ राजभर अपने बेटे के लिए लाइन में खड़े हुए नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। एक रोगी राम परिखन (85) के पैर का आपरेशन मेडिकल कालेज में हुआ था। इनके नाती सजन कुमार कतार में खड़े थे। इनके पापा और भाई रक्त जांच और एक्सरे वाली कतार में खड़े थे। इसके बाद सारी जांच हो पाई। अब डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार कर रहे थे।
बाक्स-ड्रीफकेस एप्प डाउनलोड करने को परेशान रहे लोग
मेडिकल कालेज में इलाज कराने पहुंचे रामपुर कारखाना क्षेत्र के सलाउद्दीन काफी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि यहां पर्ची बनवाने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके डाउनलोड कर रहा हूं तो हो नहीं पा रहा है। हड्डी रोग विभाग में वह परेशान हाल घूम रहे थे। इस पर किसी ने सलाह दी कि गेट के बाहर जाईये तो एप डाउनलोड हो जाएगा।
बॉक्स-पैथोलॉजी में भी लगी रही कतार
मेडिकल कालेज में पैथालॉजी जांच के लिए जीरो बिलिंग काउंटर पर लंबी कतार लगी रही। जीरो बिलिंग के बाद निकले लोग कक्ष संख्या 23 पर पैथालॉजी पंजीकरण कराने और वायल लेने के लिए कतार में खड़े रहे। हालांकि अन्य दिनों से कम भीड़ के चलते कुछ राहत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।