Protest Continues in Deoria for Disability Certificate Demand दिव्यांगजनों का नहीं जारी किया जा रहा प्रमाण पत्र, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsProtest Continues in Deoria for Disability Certificate Demand

दिव्यांगजनों का नहीं जारी किया जा रहा प्रमाण पत्र

Deoria News - देवरिया में दिव्यांगजनों ने अक्षम प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कचहरी में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 13 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगजनों का नहीं जारी किया जा रहा प्रमाण पत्र

देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के बैनर तले दिव्यांगजनों का अक्षम प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कचहरी में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। उनका कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगीं धरना जारी रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सीएमओ द्वारा दिव्यांगों का अक्षम प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। इसके लिए अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है। जब तक हम लोग की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन के लिए धरना चलेगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से अक्षम प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर दिव्यांगजन काट रहे हैं, लेकिन डॉ द्वारा इसे जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल दिव्यांग बोर्ड में अक्षम प्रमाण पत्र देने के संबंध में सक्षम प्रमाण पत्र देकर जो पात्र दिव्यांग हैं उनको वापस लौटा दिया जाता है। इस दौरान सत्येंद्र यादव, उपेंद्र कुमार शर्मा, रामजी मद्धेशिया, सत्यवान, सोनू, राजू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।