पीयू ने यूजी-पीजी के परीक्षा कार्यक्रम को किया जारी
Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है। यूजी परीक्षाएं 21 अप्रैल से और पीजी की परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की...

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी पीजी के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजी की 21 व पीजी की 23 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा केंद्रों की तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिया है। स्नातक परास्नातक वर्ष 2025 सम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 21 अप्रैल शुरू होगी। जबकि परास्नातक की 23 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएंगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। स्नातक की परीक्षा 22 मई को समाप्त होगी। जबकि परास्नातक कक्षाओं की परीक्षाएं सात मई को समाप्त होगी। परीक्षा तैयारी को लेकर परीक्षा केंद्रों को निर्देश जारी कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे ठीक करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाएं ले जाने और संकलन केंद्रों के बारे में जानकारी परीक्षा केंद्रों को दी गई है। परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 10 अप्रैल को समाप्त हो गई है। चर्चा है कि अभी काफी छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं। लेकिन परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कॉलेज को सूचना भेज दी गई। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।