Car Catches Fire on Delhi-Dehradun Highway Traffic Disrupted दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चलती कार में लगी आग, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCar Catches Fire on Delhi-Dehradun Highway Traffic Disrupted

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चलती कार में लगी आग

Saharanpur News - दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गणेशपुर में एक निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास एक कार में अचानक आग लग गई। दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 11 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चलती कार में लगी आग

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गणेशपुर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर देहरादून की और जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पश्चात दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना से करीब एक घंटा यातायात भी प्रभावित रहा है। गुरुवार शाम पांच बजे गणेशपुर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर दिल्ली से देहरादून की और जारी कार में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगो ने कार से धुंए निकलते देखकर कार सवार दो युवकों कार से बाहर निकाला। दोनों युवक नशे में धुत थे। देखते ही देखते कार में भयंकर आग लग गई। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार सवार हैंडब्रेक लगाकर कार को चलाते ला रहे थे, जिसके कारण गर्म होकर गाड़ी के इंजन व टायर में आग लग गई। घटना की सूचना 100 डायल पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे से निकल रहे वाहनों को रोक कर दूसरी लेन से निकाला। करीब आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड का छोटा वाहन मौके पर पहुंचा और गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। हाईवे पर करीब एक घंटा यातायात भी प्रभावित रहा है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।