Severe Thunderstorm Causes Power Outage in 125 Villages of Gaurabadshahpur गौराबादशाहपुर कस्बा समेत 125 गांवों में गुल रही बिजली, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outage in 125 Villages of Gaurabadshahpur

गौराबादशाहपुर कस्बा समेत 125 गांवों में गुल रही बिजली

Jaunpur News - गौराबादशाहपुर कस्बा समेत 125 गांवों में गुल रही बिजली 125 गांवों में गुरुवार को दिन में 11 बजे के करीब आयी आंधी के बाद बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
गौराबादशाहपुर कस्बा समेत 125 गांवों में गुल रही बिजली

गौराबादशाहपुर। कबीरुद्दीनपुर उपकेंद्र से संबद्ध गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके के 125 गांवों में गुरुवार को दिन में 11 बजे के करीब आयी आंधी के बाद बिजली गुल हो गई। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम होते ही लोगों का इंवर्टर भी जवाब दे गया। जिससे कस्बे के दुकानों में अंधेरा छा गया। ऐसे में व्यापरियों के व्यापार पर भी असर पड़ा। बिजली के सहारे चलने वाले उद्योग धंधे भी प्रभावित हुए। बिजली ठप पड़ने से गौराबादशाहपुर कस्बे के साथ ही कबीरुद्दीनपुर, धर्मापुर, सरैया, बिथार, कुकुहां, चौकी पिलखुआ, मगरावां, गद्दोपुर, कौवापार, कुछमुछ, सरसौड़ा, पिलखिनी, कुरेथू, मनिहा, भुइली, बारी, सुरैला सहित 125 गांवों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस संबंध में जेई नितिन निगम का कहना रहा कि आंधी बारिश से जगह जगह खंभे और पेड़ गिर गए। जिसे आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हुई। आपूर्ति ठीक करायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।