Massive Fire Breaks Out at Ply Factory in Jalalpur Worker Injured लीड: प्लाई की फैक्ट्री में लगी आग, तीसरी मंजिल से कूदा मजदूर घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMassive Fire Breaks Out at Ply Factory in Jalalpur Worker Injured

लीड: प्लाई की फैक्ट्री में लगी आग, तीसरी मंजिल से कूदा मजदूर घायल

Jaunpur News - फोटो-11जदूर 0 आगलगी की घटना में हुए नुकसान का अभी नहीं हो सका है आंकलन जलालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। मकरा गांव स्थित प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में गुरु

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
लीड: प्लाई की फैक्ट्री में लगी आग, तीसरी मंजिल से कूदा मजदूर घायल

जलालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। मकरा गांव स्थित प्लाई बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय तेज हवा भी चल रही थी, जिससे आग और विकराल हो गई और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय करीब तीन दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। जान बचाकर भागने के चक्कर में तीसरे तल से एक मजदूर कूदा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में काम हो रहा था। ब्वायलर में प्लाई गर्म की जा रही थी। उसी समय अचानक आग लग गयी। प्लाई में लगी आग के बाद काम करने वाले मजदूर शोर मचाने लगे। पानी फेंककर बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हवा के कारण आग फैलती ही जा रही थी। धीरे धीरे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। अंदर बने कमरों में एक दर्जन मजदूर सो भी रहे थे। आग लगने के बाद वह खिड़की तोड़कर बाहर निकले और जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। कुछ लोग टिन शेड पर कूदकर नीचे आए। इसी दौरान एक 25 वर्षीय मजदूर विशाल निवासी झारखंड घबराकर तीन मंजिला छत से जान बचाने के लिए कूद गया। जिससे उसका सिर फट गया और हाथ में फैक्चर हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची कोबरा पुलिस ने सभी अधिकारियों को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक काफी सामान जल गया था। प्लाई, पाइन की लकड़ी, साइकिल, लेबरों का कपड़ा आदि जल गया। फैक्ट्री मालिक आशीष चौरसिया ने बताया कि कितने का नुकसान हुआ है पूरी तरह आग बुझने के बाद ही बताया जा सकता है। सीओ केराकत, थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह समेत भारी संख्या में मौके पर मौजूद रही। सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया आग लगने का कारण पता नहीं सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।