शहीद पुलिस इंस्पेक्टर की चौथी पुण्यतिथि मनाई
-फोटो : 37 : -फोटो : 37 : जानकीनगर, एक संवाददाता। बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभय राम चकला पंचायत के कारी मंडल टोला स्थित आवास प

जानकीनगर, एक संवाददाता। बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अभय राम चकला पंचायत के कारी मंडल टोला स्थित आवास पर पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। जानकीनगर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजाराम पासवान एवं उनके सहयोगी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकीनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार अपनी वीरता और कर्मठता के कारण जाने जाते हैं। बंगाल में वह शहीद हो गए थे। पुलिस इंस्पेक्टर की आज हम लोग चौथी पुण्यतिथि मना रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर के छोटे भाई गुड्डू कुमार, रामानंद यादव, राकेश कुमार, चंदन कुमार, श्रीकांत यादव, राज किशोर यादव, शुभम यादव, शिवांश राज, मनीष, गजेंद्र प्रसाद सिंह, रौनक भारती आदि उपस्थित लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।